Sports

इस दिग्गज ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग 11, Virat Kohli नहीं भारत के इन 3 प्लेयर्स को दी जगह



नई दिल्ली: विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. पिछले दो साल से विराट ने भले ही एक भी शतक ना जड़ा हो लेकिन फिर भी विराट का प्रदर्शन कमाल का रहा है. दुनिया का हर प्लेयर चाहेगा कि विराट कोहली उनकी टीम मे रहे. लेकिन हाल ही में एक दिग्गज ने साल 2021 की बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने विराट कोहली को ही अपनी टीम में जगह नहीं दी. 
इन्हें चुना ओपनिंग के लिए परफेक्ट 
मशहूर कमेंटटेटर हर्षा भोगले ने साल 2021 की बेस्ट टेस्ट इलेवन चुनी. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने विराट कोहली को बाहर रखा. जबकि अपनी टीम में भोगले ने 3 अन्य भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी. क्रिकबज से बातचीत करते हुए हर्षा ने ओपनर्स के तौर पर अपनी टीम में भारत के रोहित शर्मा और श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुणारत्ने को जगह दी. रोहित के साथ उन्होंने केएल राहुल को जगह देना ठीक नहीं समझा. 
मिडिल ऑर्डर से विराट को किया बाहर
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के फवाद आलम को हर्षा ने मिडल ऑर्डर में जगह दी है. लाबुशेन मौजूदा समय में टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं. वहीं रूट ने इस साल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. फवाद आलम का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है. इसके अलावा भारत के ऋषभ पंत को हर्षा ने विकेटकीपर बल्लेबाज चुना और जेसन होल्डर को एकमात्र ऑलराउंडर के रूप में चुना गया. 
गेंदबाजों में इन्हें मिली जगह
वहीं गेंदबाजों की बात करें तो हर्षा ने भारत के रविचंद्रन अश्विन को जगह दी. इसके अलावा फास्ट बॉलिंग यूनिट में उन्होंने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन को जगह दी. एक और हैरानी की बात ये है कि हर्षा ने भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी. 
हर्षा भोगले की टेस्ट इलेवन:
रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लाबुशेन, जो रूट, फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, शाहीन अफरीदी और एनरिक नॉर्खिया.  



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top