Sports

IPL 2021: These Mumbai Indians players dissapoint fans this season, Ishan, Hardik, Pollard, Boult, Bumrah |IPL 2021: इन 5 खिलाड़ियों से बेहद खफा होंगे रोहित, Mumbai Indians के लिए साबित हुए ‘गुनहगार’



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 धीरे-धीरे अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जल्द ही इस टूर्नामेट में प्लेऑफ की जंग शुरू हो जाएगी और फैंस शायद इस बार पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को इसमें ना देखें. आईपीएल की सबसे सफल टीम माने जाने वाली मुंबई की इस साल हालत एकदम खराब हो चुकी है और आलम ये है कि इस चैंपियन टीम को अंतिम 4 में पहुंचने के लिए भी अब दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. मुंबई की लय बिगाड़ने में इस साल कई खिलाड़ियों का हाथ रहा है. 
ये खिलाड़ी बने हार के ‘गुनहगार’
 
ईशान किशन: मुंबई इंडियंस की नाकामयाबी के पीछे एक बड़ा कारण रहा है उनके मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप रहना. खासकर युवा बल्लेबाज ईशान किशन के प्रदर्शन से तो कप्तान रोहित शर्मा खासे परेशान रहे हैं. आईपीएल के दूसरे फेज में ईशान का बल्ला एकदम खामोश रहा है. जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप तक कर दिया गया. ईशान ने मुंबई के लिए पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन वो इस साल अपनी टीम के लिए विलेन साबित हुए हैं. 
बोल्ट और बुमराह: मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी ने इस आईपीएल सीजन में फ्लॉप रही है. बुमराह ने 12 मुकाबलों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन बल्लेबाजों ने  उनकी जमकर पिटाई भी की. बोल्ट ने 12 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. बोल्ट ने भी खूब रन लुटाए हैं. यह बहुत बड़ा कारण है कि मुंबई इस सीजन में पिछड़ रही है, नहीं तो ये दोनों गेंदबाज ही विरोधी टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम कर के रखते थे. 
हार्दिक और पोलार्ड: मुंबई इंडियंस के मिडिल आर्डर बल्लेबाजों ने इस साल टीम की नैया डुबाई हुई है. पूरे सीजन में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड का बल्ला खामोश रहा है. जिसकी वजह से टीम बड़ा स्कोर भी खड़ा नहीं कर पाई है. पोलार्ड और हार्दिक हमेशा टीम को डूबने से बचाते थे, लेकिन इस साल दोनों ही धाकड़ ऑलराउंडर कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हार्दिक ने तो इस साल गेंदबाजी भी नहीं की है. 
कैसे करे मुंबई अब क्वालीफाई? 
मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में क्वालीफाई करना आसान नहीं रहेगा. अगर मुंबई को क्वालीफाई करना है तो बचे हुए दोनों मुकाबलों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं उनको अब ये भी दुआ करनी होगी कि राजस्थान रॉयल्स और केकेआर भी अपनी बाकी मैच हार जाए.  ऐसा इसलिए हैं क्योंकि अब रन रेट काफी हद तक क्वालीफाई करने में मदद करेगा.
 



Source link

You Missed

Man dies by suicide in Bengal, leaves note mentioning NRC; Mamata blames BJP for ‘spreading fear’
Top StoriesOct 28, 2025

बंगाल में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली, नोट में NRC का उल्लेख किया, ममता ने कहा कि BJP ने ‘भय फैलाने’ के लिए जिम्मेदार है

नागरिक पंजीकरण अभियान (एनआरसी) के कारण भयभीत एक व्यक्ति की आत्महत्या के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 28, 2025

पीलीभीत के 5 प्रमुख मंदिर: ये हैं पीलीभीत के 5 प्रमुख मंदिर, सैकड़ों वर्ष पुराना है इतिहास; जानें मान्यता

उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला ईको टूरिज्म के लिए देश ही नहीं पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है.…

No Property Claim After 12 Years of Silence, Says Telangana HC
Top StoriesOct 28, 2025

टेलंगाना हाईकोर्ट ने कहा, 12 साल की चुप्पी के बाद अब कोई संपत्ति का दावा नहीं

हैदराबाद: तेलंगाना उच्च न्यायालय ने यह निर्धारित किया है कि एक याचिकाकर्ता अपने पूर्ववर्तियों की संपत्ति का दावा…

Scroll to Top