Sports

mohammed shami joined indian team for practice session ahead of 5 match t20i series vs england | IND vs ENG: टीम से जुड़ा भारत का सबसे खूंखार बॉलर, इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने के लिए भरी हुंकार



IND vs ENG 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. सीरीज ओपनर से पहले भारतीय टीम का अभ्यास सत्र रविवार को आयोजित किया गया. इस प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया का सबसे खतरनाक बॉलर ने भी जमकर पसीना बहाया, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे. जी हां, स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने के लिए हुंकार भर ली है.
टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन
रविवार को भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन हुआ. इस प्रैक्टिस सेशन की सबसे बड़ी हाइलाइट्स मोहम्मद शमी की गेंदबाजी रही, जहां उन्होंने एक घंटे से ज़्यादा देर तक पसीना बहाया. शमी वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेलने जा रहे हैं. एंकल की सर्जरी और घुटने में हुई तकलीफ से पार पाने के बाद वह एक बार फिर से मैदान पर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरी के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है. साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
सीरीज के लिए भरी हुंकार
शमी जब मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए पहुंचे तो सबसे पहले गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने उनसे कुछ देर तक बात की और फिर शमी ने एक छोटे रन अप के साथ काफी देर तक गेंदबाजी की. गेंदबाजी के दौरान शमी के घुटने पर एक क्रैक बैंडेज जैसी कोई चीज बंधी हुई थी. इस दौरान तकरीबन 20 मिनट तक वह गुड लेंथ एरिया में एक मार्क बना कर गेंदबाजी करते रहे और मॉर्कल बीच-बीच में उनसे बात कर रहे थे.इसके बाद शमी काफी देर तक फील्डिंग कोच टी दिलीप और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करते रहे. पहले शॉर्ट रेंज से कैच की प्रैक्टिस की और उसके बाद उन्होंने सीमा रेखा पर खड़े होकर लॉन्ग रेंज कैच प्रैक्टिस किया.
अच्छी लय में दिखे शमी
अब भारतीय टीम की बल्लेबाजी अभ्यास की बारी थी. कुल तीन नेट्स थे. पहले नेट में भारत के पिछले टी20 सीरीज में सलामी बल्लेबाज रहे संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बारी-बारी से बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे. उनके खिलाफ शमी और हर्षित राणा ने गेंदबाजी की. हर्षित इससे पहले भी भारत की टी20 और वनडे टीम के साथ रह चुके हैं, लेकिन इन दोनों फ़ॉर्मेट में अभी तक उनका डेब्यू नहीं हुआ है. हालांकि, आज उन्होंने गेंदबाजी के साथ साथ काफी देर तक बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया. शमी इस अभ्यास में पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए. उनकी गति थोड़ी कम जरूर थी, लेकिन वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे.
रिंकू-तिलक ने भी की प्रैक्टिस
दूसरे नेट में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, जहां वह वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर का सामना कर रहे थे. वहीं, तीसरे नेट में नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कर रहे थे. अभिषेक और संजू को आधे घंटे से ज़्यादा समय तक गेंदबाजी करने के बाद शमी ने एक छोटा सा ब्रेक लिया. इस वक़्त ऐसा लगा कि अब शमी रूक जाएंगे, लेकिन वह मॉर्कल के साथ प्रैक्टिस पिच पर गेंदबाजी करने लगे. लगभग 10 मिनट तक गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने गंभीर और मॉर्कल के साथ काफी देर तक चर्चा की.
हार्दिक पांड्या ने लगभग 1 घंटे तक गंभीर से बातचीत करने के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने रिंकू और जुरेल के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक पावर हिटिंग का अभ्यास किया. भारत 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करेगा. इसके बाद तीन वनडे मैच नागपुर (6 फरवरी), कटक (9 फरवरी) और अहमदाबाद (12 फरवरी) में खेले जाएंगे.



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top