Health

eating soaked dates in an empty stomach boosts energy in the morning khajur khane ke fayde | बेजान-मरियल शरीर में ताकत भर देगा ये ड्राई फ्रूट, बस जान लें खाने का सही तरीका



खजूर सुपरफूड होता है जो कि सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होा है. अगर आप रोजाना अपने दिन की शुरुआत भीगे हुए खजूर से करते हैं तो आपके शरीर में एनर्जी की कमी नहीं होती है. खजूर खाने से न केवल आपको एनर्जी मिलेगी बल्कि लाइफस्टाइल से जुड़ी कई बीमारियों का रिस्क भी कम होगा. आइए जानते हैं खजूर खाने के फायदे. 
एनर्जी खजूर ने में नेचुरल शुगर पाया जाता है जो कि शरीर को एनर्जी देता है. रोज सुबह 3 से 4 भीगे हुई खजूर खाने से दिनभर शरीर में एनर्जी बनी रहती है. खजूर खाने से शरीर में थकान नहीं होती है. रोजाना सुबह खाली पेट अपनी डाइट में खजूर को शामिल करें. 
पाचन तंत्र खजूर में फाइबर की अधिक मात्रा पाई जाती है जो कि पाचन को सुधारने में मददगार होता है. खजूर का सेवन करने से कब्ज की समस्या नहीं होती है. रोजाना भीगे हुए खजूर खाने से आंतों की सफाई होती है. अगर आपको अपच की समस्या रहती हैं तो आप सुबह के समय खजूर का सेवन शुरू कर सकते हैं. 
मजबूत हड्डियों के लिए खजूर में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. रोजाना भीगे हुए खजूर खाने से जोड़ों के दर्द की समस्या नहीं होती है. 
खून की कमी खजूर में आयरन की मात्रा अधिक होती है. आयरन हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मददगार होता है. जिन लोगों को एनीमिया की परेशानी है वह खजूर का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा चेहरे पर चमक भी देखने को मिलेगी. 
इम्यून सिस्टम खजूर में विटामिन A, विटामिन B6 और एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो कि इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. इम्यून सिस्टम मजबूत होने पर मौसमी बीमारियों से बचा सकता है. 
खाने का सही तरीका रात के समय खजूर को पानी में भिगो दें. सुबह खाली पेट खजूर का सेवन करें. इसके अलावा आप इस खजूर की स्मूदी बनाकर भी खा सकते हैं. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 
इसे भी पढ़ें:  स्वाद में माशाल्लाह, तो सेहत में सुभानअल्लाह है ये खट्टा-मीठा फल, पाचन तंत्र को बना देगा सुपरफास्ट! 



Source link

You Missed

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top