Health

Best oil for hair Benefits of coconut oil for hair How to strong hair brmp | Hair care: सिर पर लगाएं ये शानदार तेल, सफेद और झड़ते बालों से मिलेगा निजात, हेयर हो जाएंगे मजबूत और काले



Hair care: अगर आप बालों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम देखते हैं कि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में बाल झड़ने और बाल सफेद होने की समस्‍या से तो ज्‍यादातर लोग परेशान रहते हैं. इसके पीछे प्रदूषण, असंतुलित भोजन, सोने-जागने का गलत समय जैसी कई वजहें शामिल हैं.
इन सबके अलावा बालों की एक और समस्‍या है, जो ठंड की दस्‍तक होते ही शुरू हो जाती है. यह समस्‍या है सर्दियों में होने वाली डैंड्रफ. यह सिर की स्किन पर सफेद पपड़ी की तरह दिखती है. आम बोलचाल की भाषा में इसे रूसी भी कहते हैं. 
बालों के लिए बेस्ट हैं ये नेचुरल तेलसर्दियों के मौसम में बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए 3 नेचुरल ऑयल बहुत अच्‍छे नतीजे दे सकते हैं. खास बात ये है कि ये तेल बालों को झड़ने और सफेद होने से रोकने में कारगर साबित होतते हैं. नीचे बताए जा रहे ये तेल न केवल सिर की स्किन को ड्रॉय होने से बचाते हैं, बल्कि उसे जरूरी पोषण भी देते हैं. 
बालों के लिए कौन सा तेल फायदेमंद है? (Which oil is beneficial for hair)
1. तिल का तेल (Sesame oil)
सबसे पहले तिल का तेल खरीद लाएं
अब इसे हफ्ते में तीन बार बालों में अच्‍छे से लगाएं. 
कुछ ही दिन में बालों की सेहत में फर्क साफ नजर आने लगेगा.
फायदा- हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते रहैं कि तिल के तेल में ढेर सारा फैटी एसिड होता है, जो बालों के रूखेपन को दूर करता है. इस तेल में पाया जाने वाला विटामिन ए और सी बालों की ग्रोथ करता है.
2. नीम तेल (neem oil)
सबसे पहले नीम के सूखे पत्‍तों को बारीक पीस लें.
इसके बाद उसमें जैतून का तेल मिला लें.
अब इसे बालों की जड़ों में लगाएं.
इसके बाद 1 से 2 घंटे बाद शैंपू कर लें. 
इससे ना तो रूसी होगी और ना बाल झड़ेंगे.
सफेद होते बालों से भी निजात मिलेगा.
फायदा- हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नीम का तेल एक ऐसा नेचुरल ऑयल है, जो बालों के रूखेपन को दूर करता है और उनमें रूसी होने से बचाता है. नीम में एंटी फंगल क्‍वालिटी होती है, जो बालों को कई समस्‍याओं से बचाती है. 
3. नारियल का तेल (coconut oil)
सबसे पहले आपको नारियल का तेल खरीदना है
अब नारियल के तेल में मैथी के दाने उबालें
अब उसमें प्‍याज का रस मिलाकर लगाएं.
फायदा- नारियल का तेल हर मौसम मेंबालों में लगाने के लिए बहुत अच्‍छा विकल्‍प है. रूसी खत्‍म करने के लिए नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाएं. ये बालों को मजबूत और शाइनी भी बनाता है. 
ये भी पढ़ें: Setubandhasana: तनाव दूर करके ये जबरदस्त फायदे देता है सेतुबंध आसन, जानें करने का सही तरीका
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

औद्योगिक निवेश बढ़ाने YEIDA का बड़ा कदम, अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, अब अपैरल और टॉय पार्कों में निवेशकों की रौनक बढ़ेगी

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने अपने औद्योगिक क्षेत्रों में लंबित परियोजनाओं को गति देने…

MP High Court clears way for release of Shah Bano-inspired film 'Haq', dismisses daughter’s plea
EntertainmentNov 6, 2025

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने शाह बानो प्रेरित फिल्म ‘हक’ को रिलीज़ करने के लिए रास्ता साफ किया, बेटी की अपील खारिज कर दी

इंदौर: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने शाह बानो बेगम की बेटी द्वारा दायर की गई एक याचिका को…

Scroll to Top