Karnataka vs Vidarbha, Vijay Hazare Trophy Final: करुण नायर की कप्तानी वाले विदर्भ टीम का सपना तोड़ कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. कर्नाटक की टीम 5वीं बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी है. पूरे टूर्नामेंट में रनों और शतकों का अंबार लगाने वाले करुण नायर का जादू फाइनल में नहीं चला. इस हाई-स्कोरिंग फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए कर्नाटक ने स्मरण रविचंद्रन (101) के शतक और कृष्णन श्रीजीत (78) व अभिनव मनोहर (79) की पारियों से 348 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में विदर्भ के ध्रुव शोरे (110) और हर्ष दुबे (63) ने जीत का भरपूर जोर लगाया, लेकिन टीम 36 रन से मैच हार गई.
मयंक अग्रवाल की टीम विनर
मयंक अग्रवाल ने ट्रॉफी उठाई और अपनी टीम से आग्रह किया कि वे ‘चैंपियंस’ होर्डिंग के सामने जश्न मनाएं. इस जीत के बाद मयंक ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है, कुछ समय बाद यह जीतना अद्भुत है. यह सिर्फ इतना है कि हमने उन महत्वपूर्ण क्षणों को जीता. बहुत से युवाओं ने आगे बढ़कर काम किया. हम बदलाव की ओर अग्रसर टीम हैं. इस टीम के चार खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया है और उनमें से बहुत से अभी अपना दूसरा सीजन खेल रहे हैं. आगे बढ़कर काम करने के लिए उन्हें बहुत श्रेय दिया जाता है.’
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 18, 2025
कर्नाटक ने पांचवीं बार जीता खिताब
मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली कर्नाटक ने टूर्नामेंट में 7 मैचों में सिर्फ एक हार के साथ ग्रुप स्टेज का समापन किया. इसके बाद कर्नाटक ने नॉकआउट में बड़ौदा और हरियाणा को हराकर विदर्भ के खिलाफ खिताबी भिड़ंत की, जो पांच साल में उनका पहला फाइनल था. 5 बार के चैंपियन ने फिर अजेय विदर्भ को हराकर खिताब जीता. कर्नाटक ने पहली बार 2013-14 सीजन में टूर्नामेंट जीता और अगले साल सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया. उनका तीसरा खिताब 2017-18 सीजन में आया, जिसमें अग्रवाल बल्लेबाजी चार्ट में सबसे आगे थे, जबकि पडिक्कल 2019-20 सीजन में तमिलनाडु को हराकर कर्नाटक की चौथी जीत के दौरान टॉप रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे.
कर्नाटक के अलावा, केवल तमिलनाडु (3), मुंबई (2), और सौराष्ट्र (2) ने इस अवधि के दौरान कई खिताब जीते हैं. कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज और विदर्भ के कप्तान करुण नायर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर के रूप में उभरे, जिन्होंने 5 शतक और एक अर्धशतक के साथ 779 रन बनाए. वहीं, भारत और पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 20 विकेट लेकर गेंदबाजी सूची में टॉप पर रहे.
Union ministers share experiences with PM Modi on his 75th birthday
NEW DELHI: In a first-of-its-kind gesture marking Prime Minister Narendra Modi’s 75th birthday, Union Ministers from his government…