Health

Fatty liver can lead to risk of liver cirrhosis If you do not leave these bad habits then you will die | लिवर की खराबी बन सकती है मौत की वजह, इन गलत आदतों को नहीं छोड़ा तो हो सकता है लिवर सिरोसिस!



आजकल बदलती लाइफस्टाइल, असंतुलित खानपान और शारीरिक सक्रियता की कमी के चलते फैटी लिवर की समस्या आम होती जा रही है. यह स्थिति भले ही शुरुआती दौर में कोई खास लक्षण न दिखाए, लेकिन अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह धीरे-धीरे लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है.
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपटोबिलिअरी साइंसेज के डायरेक्टर डॉ. पंकज पुरी न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सिरोसिस एक लिवर की बीमारी है जिसमें लिवर सख्त हो जाता है और उसके काम करने के तरीके में खराबी आ जाती है. लिवर की समस्या से जूझ रहे 10 प्रतिशत लोग लिवर सिरोसिस के शिकार होते हैं. ऐसे में उनका लिवर खराब हो सकता है, पेट में पानी भर सकता है और खून की उल्टी तक हो सकती है.
डॉ. पंकज ने बताया कि लिवर सिरोसिस ये जूझ रहे पांच प्रतिशत लोगों को आगे जाकर कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. लिवर की बीमारी के कई कारण हो सकते है,जिनमें हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, फैटी लिवर शामिल हैं. फैटी लिवर में लिवर में सूजन आ जाती है. शराब भी इसके मुख्य कारणों में से एक हो सकती है. इसके अलावा मेटाबोलिक सिंड्रोम भी इसके कारण हो सकते हैं. इससे बचने के उपायों के बारे में डॉ. पुरी ने कहा कि सबसे पहले तो हमें लिवर सिरोसिस की बीमारी होने से रोकना है. इसके लिए सबसे पहले वजन कम करने की जरूरत है. शराब से भी दूरी बनाने की जरूरत है.
किन्हें बरतनी चाहिए ज्यादा सावधानीडॉ. पंकज ने कहा अगर आपके अंदर पहले से ही हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी के रिस्क फैक्टर हैं तो इस चीज पर विशेष तौर से ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसे में हेल्दी डाइट लेने की जरूरत है. इसके साथ ही इसके रिस्क से बचने के लिए वर्कआउट को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करना जरूरी है. उल्लेखनीय है कि लिवर ही शरीर का एक ऐसा अंग है, जो नुकसान की भरपाई कर सकता है. लिवर शरीर में कई तरह के काम करता है. मगर वर्तमान समय में बदलती लाइफस्टाइल, खानपान और गलत आदतों से इसे नुकसान हो सकता है, इसलिए इसका विशेष तौर पर ध्यान रखने की जरूरत है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

After India's World Cup triumph, MP CM Mohan Yadav promises to reinstate pacer Kranti Gaud’s suspended father
Top StoriesNov 7, 2025

भारत की विश्व कप जीत के बाद, एमपी सीएम मोहन यादव ने तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के सस्पेंड पिता को बहाल करने का वादा किया है

2012 में जब क्रांति के पिता को चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक घटना के कारण सेवा से सस्पेंड…

SC delivers split verdict on Maharashtra govt's plea against order to include Hindu and Muslim police officers in SIT

Scroll to Top