Gautam Gambhir Indian Team: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है. वहीं, मैदान से बाहर के विवाद लगातार सुर्खियों में हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ पर काफी दबाव है. वहीं, ड्रेसिंग रूम की बात सामने आने पर बवाल मचा हुआ है.
गंभीर ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कथित तौर पर 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम से जानकारी लीक करने के लिए युवा सरफराज खान को दोषी ठहराया है. सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. अब वह एक बड़े विवाद में फंस गए हैं.
रिपोर्ट में सामने आई बात
न्यूज 24 स्पोर्ट्स के अनुसार, गंभीर ने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया दौरे की बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में सरफराज पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सीरीज के चौथे टेस्ट में भारत की बड़ी हार के बाद टीम को दिए गए मुख्य कोच के गुस्से भरे भाषण के बारे में जानकारी लीक की थी.
ये भी पढ़ें: 56 चौके और 4 छक्के…6 मैच में 24 साल की खिलाड़ी ने दिखाया रौद्र रूप, कौन है ये खूंखार बल्लेबाज?
सरफराज के करियर पर लटकी तलवार
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गंभीर का गुस्सा सरफराज के करियर को तब तक प्रभावित कर सकता है जब तक वह कोच हैं. सिडनी टेस्ट से पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गंभीर ने ईमानदारी पर जोर दिया था और रिपोर्टों की आलोचना की. गंभीर ने कहा था, ”कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए. कड़े शब्द. वे सिर्फ रिपोर्ट थे, सच्चाई नहीं. जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में रहेंगे, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से कट जाएगा ऋषभ पंत का पत्ता? 2 जगह खाली, मैदान में 5 दावेदार
ईमानदारी पर दिया था जोर
गंभीर ने यह भी कहा था कि केवल एक चीज जो आपको ड्रेसिंग रूम में रखती है, वह है प्रदर्शन. ईमानदार शब्द थे और ईमानदारी महत्वपूर्ण है. यह टीम की पहली विचारधारा है जो मायने रखती है. आपको वह खेलना चाहिए जिसकी टीम को जरूरत है. आप टीम के खेल में अभी भी अपना स्वाभाविक खेल खेल सकते हैं, लेकिन अगर टीम को आपकी जरूरत है तो आपको एक निश्चित तरीके से खेलना होगा.”
टीम पर भड़के थे गंभीर
सिडनी टेस्ट के बाद इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गंभीर ने टीम पर भड़कते हुए कहा था- बहुत हो गया. तौर पर बल्लेबाजों द्वारा स्थिति के अनुसार नहीं खेलने और ड्रेसिंग रूम में बनाई गई योजनाओं का पालन करने के बजाय अपना ‘स्वाभाविक खेल’ खेलने की कोशिश करने से वह नाराज थे. उस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल आदर्श से बहुत दूर था, जिसमें कई किरदार खेल रहे थे, जिससे अराजकता फैल रही थी.
Manipur BJP MLAs explore government formation
NEW DELHI: Amid continued political uncertainty in Manipur, which is currently under President’s Rule following repeated incidents of…

