Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं के घेरे में थे. ऑस्ट्रेलिया से 1-3 की हार ने उन्हें और भी मुश्किल में डाल दिया और रिटायरमेंट के चर्चे तेज हो गए. लेकिन हिटमैन ने अब इन कयासों को दरकिनार करते हुए बड़ा फैसला ले लिया है. कप्तान रोहित शर्मा 8 साल बाद घरेलू टूर्नामेंट में वापसी करेंगे. हिटमैन ने अपनी टीम मुंबई के साथ प्रैक्टिस करने का फैसला किया.
BCCI का सख्त आदेश
टीम इंडिया के प्लेयर्स को खेलने के लिए बीसीसीआई ने सख्त आदेश दिए थे. सभी को सलाह दी गई कि वे रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य के लिए खेलें, बशर्ते वे नेशनल ड्यूटी पर हों या फिर इंजर्ड हों. मुंबई रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का अपना पहला मैच 23 जनवरी से बीकेसी में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ खेलेगी। बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अनौपचारिक सलाह दी गई है कि वे रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य के लिए खेलें, बशर्ते कि वे राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे हों या चोटिल हों.
टीम के साथ की प्रैक्टिस
रोहित शर्मा ने मुंबई की टीम के साथ बीकेसी में प्रैक्टिस की. उनकी टीम में अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स भी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया, ‘फिलहाल, सभी संकेत हैं कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच खेलने के इच्छुक हैं.’ सरफराज खान इंजरी के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा 23 जनवरी को जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलने उतरने वाली मुंबई टीम में नजर आते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक्शन में BCCI, क्रिकेटर्स की फैमिली पर नया नियम, पूरे दौरे पर साथ नहीं रहेंगी पत्नियां
BGT में शर्मनाक प्रदर्शन
रोहित शर्मा का बल्ला बीजीटी में खामोश नजर आया था. उन्होंने 3 मैच खेले जिसमें दहाई का आंकड़ा पार रने में भी कामयाब नहीं हो सके. रोहित ने अपनी फॉर्म और रिटायरमेंट की चर्चाओं पर विराम भी लगा दिया था. अब रणजी में रोहित शर्मा पर सभी की नजरें रहेंगी.
Ukraine peace talks near breakthrough despite territorial obstacles
NEWYou can now listen to Fox News articles! As the United States advances a revised peace framework aimed…

