मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) तब गुस्से से लाल पीले हो गए थे जब उन्हें पता चला कि डिनर के लिए बाहर जाना उन्हें महंगा पड़ जाएगा और कोविड-19 से संक्रमित शख्स के संपर्क में आने के कारण वह एडिलेड में दूसरे एशेज टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.
एक गलती पड़ गई भारी
पैट कमिंस (Pat Cummins) दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपने दोस्त हैरी कॉनवे (Harry Conway) के साथ एडिलेड के एक होटल में डिनर के लिए गए थे. कॉनवे बिग बैश लीग में एडीलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे हैं. उनके करीबी टेबल पर बैठे एक व्यक्ति की कोविड पॉजिटिव के रूप में पहचान की गई थी.
पैट कमिंस को आया था गुस्सा
बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तानी करने के लिए टीम में वापसी करने वाले पैट कमिंस ने कहा, ‘मैं वास्तव में बहुत गुस्से में था, पर मैं नहीं जानता था कि मैं किस पर गुस्सा हूं.’ द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन न्यूजपेपर के मुताबिक कमिंस ने कहा, ‘किसी पर दोष नहीं मढ़ा जा सकता था.एक बार जब साफ हो गया तो फिर आपका प्रांत के नियमों के अनुसार चलना जरूरी था. आपको उनका पालन करना होगा.’
‘यकीन नहीं था कि ऐसा मेरे साथ होगा’
पैट कमिंस का आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के कोविड-19 के नियमों के मुताबिक उन्हें अलग-थलग रहने के लिए कहा गया था जिसके कारण उन्हें एडीलेड टेस्ट की सुबह टीम से बाहर होना पड़ा. कमिंस ने कहा, ‘हम जानते थे कि सीरीज में बीच में कभी ऐसा हो सकता है लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि ऐसा मेरे साथ होगा.’
लकी रहे स्पिनर स्टार्क और लियोन
पैट कमिंस के साथी मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन को भी इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता था क्योंकि उन्हें उसी रेस्टोरेंट में उनके साथ भोजन करना था लेकिन कप्तान ने 40 मिनट तक अपना फोन नहीं देखा तो उन्हें दूसरी जगह भोजन करना पड़ा.
पुरानी बातों को भुलाने की कोशिश
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, ‘वो दोनों गुस्से में थे. लेकिन सिर्फ एक खिलाड़ी ही बाहर बैठा. ये कोविड और कप्तान के कारण बड़ी खबर बन गई. ये दुनिया का अंत नहीं है. ये बड़ा बदलाव नहीं है.’
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

