Sports

South Africa के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11 तय? विराट करेंगे 2 प्लेयर्स को कुर्बान!| Hindi News



नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. अब टीम इंडिया में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल है. ऐसे में विराट कोहली जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. कप्तान कोहली दो खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. 
ऐसी रहेगी ओपनिंग जोड़ी
भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में धाकड़ बल्लेबजा केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जोड़ी मैदान पर ओपनिंग करते हुए देखी जा सकती है. मयंक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और वह बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. वहीं, राहुल अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि पुजारा कभी भी बड़ी पारी खेल सकते हैं. चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का उतरना तय है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. वनडे कप्तानी से हटने के बाद वह बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे. 
ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर 
पांचवें नंबर के लिए मैदान में कई दावेदार हैं. भारत के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों ही शानदार बल्लेबाज हैं. रहाणे काफी दिनों से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी शतक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को बहुत ही फायदा होता है. ऐसे में कोहली इस बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं. पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  ने टीम इंडिया के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं. फिलहाल वह भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. छठे नंबर पर उनका उतरना पक्का है. 
कोहली को इन गेंदबाजों पर भरोसा 
साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा ही तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं. ऐसे में भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ऑलराउंडर की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वह धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ घातक गेंदबाजी में भी माहिर खिलाड़ी हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) , मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) का उतरना पक्का है. वहीं, युवा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम में मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. स्पिनर की जिम्मेदारी सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन निभाते हुए नजर आ सकते हैं. 
कोहली करेंगे इन प्लेयर्स को बाहर? 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की गेंदों में वो धार नजर नहीं आ रही है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. विपक्षी बल्लेबाज उनके खिलाफ जमकर रन बना रहे हैं. इसलिए ईशांत की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. अजिंक्य रहाणे का बल्ला बहुत दिनों से शांत है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में अजिंक्य रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. 
साउथ अफ्रीका के भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.  



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top