झांसी: उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों की तरह झांसी में भी जाम बड़ी समस्या बनता जा रहा है. झांसी के हर चौराहे और रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है. बाजारों में भी लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. इससे आम लोगों के साथ व्यापारी भी परेशान हैं. कई बार तो एंबुलेंस और अन्य जरुरी सेवाएं देने वाली गाड़ियां भी घंटों जाम में फंसी रहती हैं. इस जाम का सबसे बड़ा कारण ई रिक्शा हैं. शहर के हर सड़क पर ई रिक्शों का जमावड़ा लगा रहता है. ई-रिक्शा के लिए कोई सख्त नियम ना होने की वजह से ये उन जगहों पर भी घुस जाते हैं जहां टैक्सी और अन्य गाड़ियों के जाने पर रोक है.नहीं है कोई ट्रैफिक प्लानस्थानीय लोगों ने लोकल 18 को बताया कि सड़क और बाजार पर दिन भर जाम लगा रहता है. ई रिक्शा कहीं भी खड़े हो जाते हैं. उन पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद नहीं दिखाई देती. ई रिक्शा की वजह से व्यापार का भी नुकसान होता है. सही ट्रैफिक प्लान ना होने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि शहर में प्रशिक्षित ट्रैफिक इंस्पेक्टर नही हैं. यातायात निदेशालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि हर जिले में प्रशिक्षित ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती की जाए लेकिन, झांसी में अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.जाम खत्म करने की लिए बनाई जा रही योजनाझांसी की सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी का कहना है कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. नगर निगम से समन्वय बनाकर एक नया प्लान भी तैयार किया जा रहा है. इनमें ई रिक्शा के लिए भी प्लान शामिल है. इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने जनता से भी जाम से निजात दिलाने में सहयोग करने की अपील करते हुए गाड़ियों को उचित स्थान पर पार्क करने के लिए कहा है.FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 22:56 IST
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

