चित्रकूट: फरवरी माह से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु होने वाली है. ऐसे में स्टूडेंट्स इस समय परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं. कई स्टूडेंट्स परीक्षा को लेकर तनाव में भी आ जाते हैं अपनी तैयारी को लेकर चिंतित रहते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स तनाव के कारण याद किया हुआ सब्जेक्ट भूलने लगते हैं. मैथ और साइंस जैसे कठिन माने जाने वाले सब्जेक्ट को लेकर स्टूडेंट्स अधिक चिंतित होते हैं. हालांकि, तनावमुक्त रहते हुए सही योजना और रणनीति के साथ पढ़ाई करने पर स्टूडेंट्स साइंस और मैथ ही नहीं सभी विषय में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. आज हम आपको साइंस के पेपर की तैयारी से जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं.साइंस के पेपर के लिए अहम टिप्सचित्रकूट जिले के मानिकपुर स्थित संत रीता इंटर कॉलेज के साइंस के अध्यापक कुंजन द्विवेदी ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि छात्रों को अब अपनी साइंस की परीक्षा की तैयारी को तुरंत शुरू कर देना चाहिए. साइंस के पेपर में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि छात्रों को नियमित रूप से अभ्यास करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पुराने अनसॉल्वड पेपर का अभ्यास करना आवश्यक है क्योंकि इन पेपरों में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न होते हैं. इनके अभ्यास से छात्रों को परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का अंदाजा हो जाता है. इससे न केवल उनकी तैयारी में मजबूती आएगी बल्कि उन्हें पेपर के पैटर्न को भी समझने में सहायता मिलेगी.ऐसे करें पेपर की तैयारी साइंस के पेपर में सफलता पाने के लिए छात्रों को पेपर हल करने के दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. पहले आसान सवालों को हल करें, ताकि आप आत्मविश्वास से भरे रहें. इसके बाद कठिन सवालों को हल करने की कोशिश करें. अगर आप किसी सवाल में अटकते हैं तो उसे छोड़कर अगले सवाल पर ध्यान दें और उसे हल करें. बाद में समय बचने पर उस सवाल को हल करने का प्रयास करें जिसमें आप उलझ रहे थे.FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 22:07 IST
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

