Curd Face mask: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं स्किन के लिए दही के फायदे. जी हां, दही सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा को भी कमाल के फायदे पहुंचाता है. दही के इस्तेमाल से चेहरे पर असमय पड़ने वाली झुर्रियों, लकीरों, झाइयों, टैनिंग की समस्या, मुंहासों के दाग-धब्बे आदि से छुटकारा पाया जा सकता है. दही में जिंक, लैक्टिक एसिड, विटामिन्स त्वचा को स्वस्थ रखते हैं.
आपको भी असमय त्वचा से संबंधित कोई समस्या नजर आ रही है, तो दही से बने कुछ फेस मास्क (Curd face mask) लगाएं. ये फेस मास्क त्वचा को कूल रखते हैं. सात ही झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा स्मूद रहती है.
1. दही और गुलाब जल
दही में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं.
इसके बाद इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गर्म पानी से धो लें.
यह आपको लंबी मेहनत के बाद चेहरे पर एक नई चमक देगा.
फिर अपनी त्वचा को मुलायम साफ तौलिये से सुखाएं.
इसके बाद एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं.
2. दही और जैतून तेल
तीन चम्मच दही और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें.
इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाए, और बीच-बीच में चेहरे पर मसाज भी करें.
15-20 मिनट बाद इसे वॉश कर लें.
ये एक एंटी एजिंग पैक है, जो बढ़ती उम्र को चेहरे पर दिखने नहीं देता.
3. दही और बेसन
एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बना लें.
इसे चेहरे पर लगाने के कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें.
ये त्वचा पर ग्लो लाने में मदद करेगा.
4. अंडा और बेसन
सबसे पहले 1 अंडे का सफेद भाग लें.
अब 1 छोटा चम्मच बेसन, एक छोटा केला और 2 बड़ा चम्मच दही डालें.
इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें.
दही से बने इस फेस मास्क को प्रतिदिन लगाने से चेहरे में निखार आ जाएगा.
त्वचा संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें; Benefits of fenugreek seeds: यौन क्षमता बढ़ाती है मेथी, इस तरह करें सेवन, पुरुषों को मिलेंगे शानदार लाभ
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Govt ‘fully committed’ to protecting Aravallis, Cong spreading lies: Environment Minister Bhupender Yadav
According to the Supreme Court’s directions, he said, no new mining leases will be granted in the Aravalli…

