Indian Team for Physically Disabled Champions Trophy: भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (DCCI) के राष्ट्रीय चयन पैनल (NSP) ने 12 जनवरी से 21 जनवरी तक श्रीलंका में होने वाली आगामी दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. 2019 के बाद यह पहली बार है, जब यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. 17 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई विक्रांत रविंद्र केनी करेंगे.
इस खिलाड़ी को मिली कमान
विक्रांत रविंद्र केनी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम का चयन जयपुर में रोहित जालानी की अध्यक्षता में आयोजित गहन ट्रेनिंग कैंप के दौरान किया गया. रोहित जालानी विकलांग भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी हैं. यह कैंप विशेष रूप से खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया था, ताकि वे चयन पैनल के समक्ष अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें. गहन विचार-विमर्श के बाद, चयन पैनल ने टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन किया.
— Differently Abled Cricket Council of India (@dcciofficial) January 5, 2025
टीम के बारे में बात करते हुए जालानी ने कहा, ‘यह एक बहुत ही संतुलित टीम है जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करने के लिए तैयार है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में इतिहास रचने जा रही है और यह टीम को चीयर करने और उसका समर्थन करने तथा भरपूर समर्थन देने का समय है. मैं प्रत्येक क्रिकेट फैन से आग्रह करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर हैशटैग #dumhaiteammai का उपयोग करके हमारे खिलाड़ियों को चीयर करें.’
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय दिव्यांग टीम
विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र.
भारत के मैचों का शेड्यूल
भारत vs पाकिस्तान – 12 जनवरी 2025, दोपहर 2:00 बजे से भारत vs इंग्लैंड – 13 जनवरी 2025 सुबह 9:00 बजे से भारत vs श्रीलंका – 15 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे से भारत vs पाकिस्तान – 16 जनवरी 2025दोपहर 1:00 बजे सेभारत vs इंग्लैंड – 18 जनवरी 2025सुबह 9:00 बजे सेभारत vs श्रीलंका – 19 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे से21 जनवरी – फाइनल.
Centre’s new VB–G Ram G Bill to replace MGNREGA, pushes 40 per cent funding burden on states
NEW DELHI: The Centre is expected to introduce the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) Bill,…

