Uttar Pradesh

Smiriti irani cancelled dms off to sort out issues of people nodns



रायबरेली. चुनावी मौसम चल रहा है. हर नेता की कोशिश है कि वे ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच अपनी पैठ बना सके. इस कड़ी में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को नेताओं के गुस्से का सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही रायबरेली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला. दरअसल उन्होंने जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए मंच से ही डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव की रविवारीय छुट्टी रद्द कर दी. साथ ही उन्हें अपनी ​टीम के साथ लोगों की समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया.
नायक वाले अंदाज पर बजीं तालियांकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नायक फ़िल्म जैसे अन्दाज़ को देखकर कार्यक्रम के दौरान ज़बरदस्त तालियां बज उठीं. दरअसल स्मृति ईरानी रायबरेली में तीन कार्यक्रमों में शामिल होने आई थीं. अंतिम कार्यक्रम सलोन विधानसभा में आयोजित था. यहां चार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करना था और दिव्यागों को ट्राइसाइकिल बांटना था. इससे पहले मंच पर जनता शिकायतों का पुलिंदा लेकर उनके पास पहुंची. स्मृति ईरानी ने सभी के कागज लिए और मंच पर संबोधन करने पहुंच गईं.
यहां मंच पर उन्होंने जनता से उनका दुख दर्द साझा करने के बाद मिली हुई शिकायतों का ज़िक्र करते हुए कहा अब आपकी समस्या का समाधान यहीं होगा. इतना कहते हुए उन्होंने कहा डीएम साहब जिले के सभी विभागाध्यक्षों के साथ कल सुबह आठ बजे कैम्प लगाकर इनकी समस्या सुलझाईए. इसी बीच भीड़ से आवाज़ आई कि कल क्रिसमस है. इस पर एक बार फिर स्मृति ईरानी डीएम वैभव श्रीवास्तव की तरफ मुड़ीं और कहा, परसों रविवार है, आपकी छुट्टी रद्द, रविवार को यहां सुबह 11 बजे कैम्प लगाइए. मंच से नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह दिए गए इस आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, हमारी सरकार की शुरू से कोशिश है कि जनता को उसके घर पर ही न्याय मिले यह उसी दिशा में एक कोशिश है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Smriti Irani, UP news



Source link

You Missed

41 की उम्र में एयरफोर्स से रिटायर हो गए थे लारा के पिता, मां करती थीं काम
Uttar PradeshNov 2, 2025

दिवाली के बाद दो लाख दीपों से जगमग हुई धर्म नगरी चित्रकूट, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

चित्रकूट में देव दीपावली का भव्य आयोजन, 21 हजार दीप प्रवाहित, एक लाख दीपक जलाए गए चित्रकूट, उत्तर…

RSS Counters Ban Calls, Expands Network
Top StoriesNov 2, 2025

आरएसएस ने प्रतिबंध के आह्वान का जवाब देते हुए अपनी नेटवर्क का विस्तार किया

हैदराबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जबलपुर में तीन दिनों की अखिल भारतीय कार्यालयी मंडल बैठक का समापन…

Scroll to Top