Sports

KKR का ये खिलाड़ी विराट के बाद बन सकता है RCB का कैप्टन! लेता है धोनी जैसे फैसले



नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि आरसीबी की टीम विराट कोहली के बाद किसे कप्तान बनाती है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम एक धाकड़ खिलाड़ी को खरीदकर कप्तान बना सकती है. ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे फैसले लेने में बहुत ही माहिर खिलाड़ी है. 
ये खिलाड़ी बन सकता है आरसीबी का कप्तान 
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. कोहली अपनी कप्तानी में आरसीबी को एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज इयोन मोर्गन को खरीदकर अपने खेमे में शामिल कर सकती है. मोर्गन को केकेआर (KKR) की टीम ने रिटेन नहीं किया है. मोर्गन मैदान पर धोनी की तरह ही फैसले लेते हैं. 
केकेआर को ले गए थे फाइनल में
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) अपनी कप्तानी में ही केकेआर की टीम को आईपीएल 2021 के फाइनल में ले गए थे. जबकि केकेआर की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. वह मैदान पर बहुत ही शांत रहते हैं और सोच समझकर फैसले लेते हैं. चाहें गेंदबाजी में बदलाव करना हो या टीम संयोजन बनाना हो. उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2019 पर कब्जा जमाया था. वहीं, उन्हीं की निगरानी में इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था. इंग्लैंड (England) की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. 
मोर्गन हैं धाकड़ बल्लेबाज
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. मोर्गन टी20 क्रिकेट में कुछ ही गेंद में मैच का पासा पलट देते हैं. वह किसी भी टीम के लिए धमाकेदार कप्तानी के साथ-साथ बेहतर बल्लेबाजी का ऑप्शन भी उपलब्ध कराते हैं. IPL में मोर्गन ने 83 मैचों में 1405 रन बनाए हैं. 
आरसीबी की टीम ने तीन खिलाड़ियों को किया रिटेन 
आरसीबी की टीम ने रिटेंशन में तीन धाकड़ प्लेयर्स को रिटेन किया है. इसमें सबसे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  का नाम आता है, जिन्हें 15 करोड़ में इस टीम ने रिटेन किया है. दूसरे नंबर पर ताबड़तोड़ रन बनाने वाले बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आते हैं, जिन्हें 11 करोड़ में इस टीम ने वापस बुलाया है. वहीं, 7 करोड़ में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चुना है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम इयोन मोर्गन को खरीदकर अपनी टीम में एक और धाकड़ बल्लेबाज को जोड़ सकती है. 
 



Source link

You Missed

Mohanlal honoured with Dadasaheb Phalke award at 71st National Film Awards ceremony
Top StoriesSep 23, 2025

मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

मलयालम सिनेमा के लिए एक गर्व का पल, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

MHA notifies tasks to ministries to monitor, manage different disaster situations
Top StoriesSep 23, 2025

मंत्रिमंडल सचिवालय ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं को नियंत्रित और प्रबंधित करने के लिए कार्यों को मंत्रालयों को नोटिफाई किया है।

नई दिल्ली: भारत में विभिन्न प्रकार के आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन और निपटान के लिए, गृह मंत्रालय ने…

Scroll to Top