Health

Tips to get white teeth how to make teeth white brmp | Yellow Teeth Treatment: पीले दांतों से 7 दिनों में निजात दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा, मोती से चमक जाएंगे आपके दांत



Get rid of Yellow Teeth: अगर आपके दांत भी पीले हैं और आप उन्हें सफेद बनाना चाहते हैं तो खबर आपके काम की है. इस खबर में हम आपके लिए एक बेहद आसान और कारगर नुस्खा लेकर आए हैं. जो दांतों का रंग फिर से सफेद कर सकता है. 
दरअसल, ओरल हेल्थ आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी पर पॉजिटिव असर डालती है. सांस से बदबू आना, दांतों में पीलापन, कैविटी लगना, मसूड़ों से खून आना ये कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जो आपको भीड़ में शर्मिंदा कर सकती हैं. अगर दांत पीले हो गए हैं, तो उसका घर पर इस तरह से इलाज करें…..
दांतों का पीलापन दूर करने के लिए घर पर बनाएं ये देसी पाउडर (Tips to get white teeth)
1 चम्मच दालचीनी पाउडर
एक चम्मच काला या सेंधा नमक 
एक चम्मच मुलेठी
लौंग का पाउडर एक चम्मच
कुछ सूखी नीम और सूखी पुदीने की पत्तियां
इन सभी सामग्री को मिक्सी में डालकर पीस लें
जब यह महीन पाउडर बन जाए, तो इसे किसी डिब्बे में डालकर रख दें.
इस तरह करें इस्तेमाल
दांतों के लिए तैयार इस पाउडर को एक चम्मच लें.
इसे ब्रश पर डालकर दांतों को ब्रश करें.
30 सेकेंड तक ऐसा करें और फिर पानी से कुल्ला कर लें.
करीब 7 से 10 दिन तक इस पाउडर से ब्रश करें.
देखते ही देखते आपके दांत चमकीले हो जाएंगे.
सेंधा नमक प्राकृतिक रूप से दांतों का चमक बढ़ाता है.
इसके इस्तेमाल से दांत सफेद होते हैं. 
नीम, पुदानी मसूड़ों को स्वस्थ रखते हैं.
ये भी पढ़ें: Yoga करते हुए ये 4 काम करने से पूरा शरीर हो जाता है खराब, पछतावे के साथ आएगा रोना!
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top