Sports

धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच देंगे ऋषभ पंत, बस 3 कदम की है दूरी



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचने के करीब हैं. महेंद्र सिंह धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से ऋषभ पंत सिर्फ 3 कदम दूर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार 26 दिसंबर से शुरू हो रहे 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 3 शिकार करते ही ऋषभ पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 
इतिहास रच देंगे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत पहले टेस्ट मैच में 3 शिकार करते ही सबसे तेज 100 डिस्मिसल करने वाले भारतीय विकेटकीपर जाएंगे. इस मामले में वह महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ देंगे. बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 25 टेस्ट मैचों में 97 शिकार किए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में होने वाला टेस्ट मैच ऋषभ पंत के करियर का 26वां टेस्ट मैच होगा. ऋषभ पंत के पास 26 टेस्ट मैचों में 100 शिकार करने का मौका है. 
धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे
एमएस धोनी ने 36 टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे. अगर पंत ऐसा करने में सफल होते हैं, तो वह धोनी से 10 टेस्ट मैच कम में यह रिकॉर्ड बना लेंगे. फिलहाल भारत के लिए धोनी के नाम पर सबसे तेज 100 शिकार करने का रिकॉर्ड है. धोनी के बाद ऋद्धिमान साहा (37 टेस्ट) का नाम दूसरे पायदान पर आता है. तीसरे स्थान पर किरन मोरे (39 टेस्ट), चौथे पर नयन मोंगिया (41) और 5वें पर सैयद किरमानी ने (42 टेस्ट) का नाम आता है. वहीं, अब पंत के पास सबसे आगे निकलने का मौका रहेगा.
26 दिसंबर से पहला मैच
बता दें कि ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था. भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. इस सीरीज में भारत के लिए ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की थी. भारतीय टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से वॉन्डर्स में होगा. वहीं, 11 जनवरी से सीरीज का तीसरा मुकाबला न्यूलैंड्स केपटाउन में होगा.



Source link

You Missed

Congress Achieved Much But Failed to Publicise Its Work: CM Revanth
Top StoriesNov 12, 2025

कांग्रेस ने बहुत कुछ हासिल किया लेकिन अपने काम को लोगों के सामने नहीं लाया: सीएम रेवंत

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्वीकार किया कि पिछले 23 महीनों में विकास और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

चंदौली समाचार : कोहरे की शुरुआत से पहले ही समयसारिणी बिगड़ गई, 9 घंटे लेट पहुंची यह ट्रेन, कई गाड़ियों का बुरा हाल

सर्दियों के साथ ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है. हालांकि अभी घन कोहरा या ज्यादा धुंध वाली…

Scroll to Top