महराजगंज: जहां आज के समय में ज्यादातर बच्चे सोशल मीडिया और मोबाइल के साथ ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं और अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो अपनी प्रतिभा से सबको आश्चर्य में डाल रहे हैं. वैसे तो उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला एक ग्रामीण परिवेश वाला जिला है. इसके बावजूद यहां के बच्चों और युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है. ऐसी ही एक प्रतिभाशाली बच्ची है महाराजगंज जिले के सिसवा बाजार की सांची अग्रवाल (परी), जो अपनी प्रतिभा से सबको हैरान कर देती है. बचपन से ही सांची अग्रवाल ने अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. खास बात है कि यह बच्ची सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि कई प्रतिभा की धनी है.सांची के नाम दर्ज हैं दो वर्ल्ड रिकॉर्डसांची अग्रवाल ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि बचपन से उनके माता-पिता समय-समय पर अलग-अलग गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं. इसके साथ ही अलग-अलग स्किल्स के लिए ट्रेनिंग की भी व्यवस्था करते रहे हैं, जिससे न सिर्फ उनको स्किल को सीखने में मदद मिली है बल्कि उसके माध्यम से उन्होंने अपनी अलग पहचान भी बनाई है. सांची अग्रवाल ने बताया कि वह एक ताइक्वांडो प्लेयर और क्लासिकल डांसर भी है. इसके अलावा वह ड्राइंग कंप्यूटर नॉलेज और अन्य कई एक्टिविटी करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 8 वर्ष की सांची अग्रवाल के नाम दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. एक वर्ल्ड रिकॉर्ड डांस स्पिन के लिए तो वहीं दूसरा संस्कृत श्लोक के उच्चारण के लिए बनाया है.क्लासिकल डांस और ताइक्वांडो की है प्लेयरसांची अग्रवाल बताती है कि पहली बार उन्होंने स्थानीय स्तर पर सिसवा महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन किया था. शुरू से ही वह अपनी क्लास में भी टॉप परफॉर्मेंस करती रही हैं और उसके साथ ही पढ़ाई के अलावा अलग-अलग एक्टिविटी में भी बढ़ चढ़कर प्रदर्शन करती रही हैं. उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि उनके नाम बहुत से रिकॉर्ड और अवार्ड दर्ज हैं. इन्होंने बहुत ही कम उम्र में क्लासिकल डांस को भी अपनाया और स्थानीय बच्चों में अलग-अलग एक्टिविटी के लिए प्रोत्साहन भी बढ़ाया है.FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 07:59 IST

China boasts missiles, drones at military parade with Xi, Putin and Kim Jong Un
NEWYou can now listen to Fox News articles! China displayed new weapons Wednesday at a military parade marking…