Skin care tips for fair skin: सर्दियों में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स होती हैं, जिसमें रूखी त्वचा सबसे आम है. इसके अलावा, कुछ लोगों को पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या भी परेशान करने लगती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. स्किन प्रॉब्लम कैसी भी हो, मगर दूध से बना ये हथियार हर समस्या का इलाज कर देगा. इसके साथ ही दूध के साथ एक चीज मिलाकर आप चेहरे की रंगत भी बदल सकते हैं.
दूध के साथ मिलाना है ओट्सचेहरे की त्वचा के लिए दूध काफी लाभदायक है, जो कि स्किन को मॉश्चराइज करके हेल्दी बनाता है. वहीं, ओट्स की मदद से चेहरे की स्क्रबिंग की जा सकती है. जिससे डेड स्किन सेल्स और गंदगी हट जाती है. इस घरेलू उपाय को अपनाने के बाद आपके चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो आता है. आइए जानते हैं कि दूध और ओट्स का इस्तेमाल कैसे करें?
ये भी पढ़ें: चेहरे के गड्ढे भरने का शानदार तरीका, Butter की तरह स्मूथ बन जाएगी स्किन
दूध और ओट्स का फेस पैक बनाने की विधि
सबसे पहले 2 बड़े चम्मच ओट्स लें.
इन ओट्स को आधा कप दूध में भिगो दें.
कुछ देर ओट्स भीगने देने के बाद इसे मैश करके गाढ़ा पेस्ट बना लें.
ये भी पढ़ें: Hair Growth Tips: क्या बालों की ग्रोथ नहीं हो रही? तो ये रहा समाधान, जल्दी मिलता है रिजल्ट
दूध और ओट्स फेस पैक इस्तेमाल कैसे करें?
सबसे पहले चेहरे को रुई में गुलाबजल लेकर साफ कर लें.
इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें.
लगाने के साथ ही आपको चेहरे की 5 मिनट हल्के हाथ से मसाज करनी है.
मसाज के बाद फेस पैक को स्किन पर लगा रहने दें.
करीब 5 मिनट सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Indian Bank cashier gets life term for Rs 1.85 crore fraud; five others sentenced 10 years in Firozabad
FIROZABAD: A local court has sentenced a cashier of an Indian Bank branch to life imprisonment and five…

