Sports

मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा खुलासा, विराट की जगह ये प्लेयर बनने जा रहा है RCB का कप्तान!| Hindi News



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने भी आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है. अब विराट आरसीबी में सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. विराट की कप्तानी में ये टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई और उन्होंने इसलिए अब कप्तानी भी छोड़ दी है. लेकिन विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी को अब एक नए कप्तान की जरूरत होगी. अब रिपोर्ट्स में ये बात साफ हो गई है कि आरसीबी का नया कप्तान कौन बनने वाला है.
ये खिलाड़ी बनेगा आरसीबी का नया कप्तान
फरवरी में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है. इस लीग से पहले एक उस खिलाड़ी का नाम सामने आया है जो आरसीबी का नया कप्तान बन सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे आरसीबी के कप्तान नियुक्त हो सकते हैं. मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे और उन्हें 2022 मेगा ऑक्शन से पहले ही ड्रॉप कर दिया गया. लेकिन नीलामी से पहले खबरें हैं कि आरसीबी आगामी सीजन के लिए उन्हें कप्तानी सौंप सकती है. 

आरसीबी के लिए ठोका था शतक
सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी के साथ ही की थी. 2009 में वह आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 73 गेंदो में नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी. वो सनराइजर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. 
कोहली को नहीं मिली कामयाबी 
विराट कोहली पिछले 8 सालों से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन वो अब तक अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे हैं, ऐसे में उनपर लगातार इस जिम्मेदारी को छोड़ने का दबाव बन रहा था, और अब वही हुआ जिसका अंदेशा था. हालांकि कोहली की कप्तानी में ये टीम 2016 के फाइनल तक जरूर पहुंची थी, लेकिन वहां भी डेविड वॉर्नर की ही कप्तानी वाली सनाइजर्स हैदराबाद ने उन्हें मात दे दी. 
विराट ने छोड़ी कप्तानी 
इसी के साथ विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी को भी छोड़ दिया है. ये आरसीबी की कप्तानी करते हुए विराट का आखिरी आईपीएल था. विराट कोहली चाहते थे कि वो आईपीएल ट्रॉफी के साथ आईपीएल में कप्तानी छोड़ें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें फिर इंतजार करना पड़ेगा. 



Source link

You Missed

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top