Sports

Star South African cricketer Makhaya Ntini always put a packet of cow dunk in his kit bag | अंधविश्वास के मारे किट में गोबर रखता था ये क्रिकेटर, रेप केस में भी जा चुका है जेल



नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को गजब के कारनामे करते हुए देखा जाता है. इस खेल को खेलने वाले कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो अंधविश्वास में भरोसा रखते हैं. कई खिलाड़ी तो अंधविश्वास में इतना भरोसा रखते हैं कि लोग उसके बारे में सुनकर भी हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ किस्सा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) के बारे में भी सुनने को आया है. 
बैग में रखते थे गाय का गोबर 
दरअसल एंटीनी (Makhaya Ntini) को लेकर अंधविश्वास की कई खबरें सामने आई थीं. एंटीनी अंधविश्वास में बहुत ही ज्यादा भरोसा रखते थे. बता दें कि एक खबर के अनुसार बात सामने आई है कि एंटीनी अपने किट बैग में एक पैकेट में गाय का गोबर रखते थे. उस पैकेट को वो हर समय अपने पास इसलिए रखते थे क्योंकि वो उसे अपना लकी चार्म मानते थे. 
एंटीनी ने खुद किया था खुलासा 
दरअसल एंटीनी (Makhaya Ntini) के बारे में ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद उन्होंने ही किया था. ESPN cricinfo के मुकाबिक एंटीनी ने कहा था, ‘ मेरे पूरे करियर में मेरे पास गाय के गोबर का एक पैकेट हमेशा रहा और मैं उसे अपना लकी-चार्म मानता था. उस पैकेट की वजह से मैं हमेशा जमीन से जुड़ा रहा. मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैं उसे चूम लिया करता था. वो हमेशा मेरे लिए काम आता था.’
लगे थे रेप के आरोप 
इतना ही नहीं अपने करियर के ही दौरान एंटीनी (Makhaya Ntini) के ऊपर रेप के भी आरोप लगाया था. उनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने 21 साल की एक लड़की का रेप किया था. कोर्ट ने उन्हें सजा भी दी थी, लेकिन बाद में वो जेल से बरी होकर बाहर आ गए थे. इसके बाद उन्होंने नेशनल टीम में वापसी करके फिर से कमाल किया था. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top