Sports

सचिन ने की टीम इंडिया के इस घातक गेंदबाज की तारीफ, कहा-उसके पैरों में स्प्रिंग लगे हैं



नई दिल्ली: दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने हर मैदान पर रन बनाए हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी सचिन ने जमकर रन कूटे हैं. अब सचिन ने एक घातक खिलाड़ी की तारीफ की है. ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका के टूर पर हैं. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर सीरीज नहीं जीती है. टीम इंडिया में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं. आइए जानते हैं सचिन ने किस खिलाड़ी की तारीफ की है. 
सचिन ने की इस खिलाड़ी की तारीफ 
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. सचिन ने बोरिया मजूमदार को दिए इंटरव्यू में कहा कि सिराज के पैरों में स्प्रिंग लगे हैं. उसे गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत ही अच्छा लगता है. उसका रन-अप एनर्जी से भरा रहता है. वह उन गेंदबाजों में से है जिन्हें देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि वे पहला ओवर डाल रहे हैं या आखिरी. सिराज की बॉडी लैंग्वेंज बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव है. 
सिराज ने सचिन को कहा थैंक्यू 
भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सचिन तेंदुलकर को ट्विटर पर रिप्लाई करके थैंक्यू कहा है. सिराज ने ट्वीट में लिखा, थैंक्यू सचिन सर, यह मेरे लिए बहुत ही बड़ा मोटिवेशन है. मैं हमेशा अपने देश के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस दूंगा. सिराज को अभी साउथ अफ्रीका टूर पर मौका मिला है. भारतीय फैंस को उनसे बहुत ही ज्यादा उम्मीदें हैं. 
 
Thank you @sachin_rt sir for this . It is a huge motivation for me coming from you .. I will always do my best for my country .stay well sir https://t.co/3qJrCBkwxm
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) December 22, 2021
सिराज हैं घातक गेंदबाज
पिछले कुछ सालों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पूरी दुनिया में अपना नाम बना लिया है. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं. सिराज की अभी काफी युवा है. उनकी स्विंग गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज भी नतमस्तक हुए हैं. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी की थी. वह भारत को शुरुआती सफलता दिलाने में बहुत ही कामयाब रहे हैं. सिराज ने भारत के लिए चार टी20 मैच और एक वनडे मैच भी खेला है. 



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top