Health

home workout for big biceps know how to make biceps bigger at home samp | Biceps Exercise at Home: डोले बनाने के लिए घर पर करें ये एक्सरसाइज, मिलेगा जिम से बढ़िया बाइसेप्स



Biceps workout at home: जिम में लोग बाइसेप्स को बनाने के लिए खूब मेहनत करते हैं. लेकिन इसमें दिक्कत यह आती है कि अधिकतर लोग बीच में ही जिम छोड़ देते हैं. जिसके कारण उन्हें बड़े साइज वाले डोले नहीं मिल पाते हैं. लेकिन, आप घर पर रहकर भी बाइसेप्स को बड़ा बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि बाइसेप्स बनाने के लिए घर पर कौन-सी एक्सरसाइज करनी चाहिए.
Home Workout for biceps: घर पर बाइसेप्स बनाने के लिए करें ये एक्सरसाइजजिम जैसे बड़े बाइसेप्स पाने के लिए आप घर पर ये एक्सरसाइज कर सकते हैं. जैसे-
डायमंड पुश-अप्सडायमंड पुश-अप्स करने के लिए नॉर्मल पुश-अप की पोजीशन में आ जाएं. इसके बाद अपने दोनों हाथों को सीधा रखते हुए दोनों हथेलियां जमीन पर एक साथ रखकर डायमंड जैसी शेप बनाएं. अब पेट को टाइट करके धीरे-धीरे छाती को नीचे की तरफ लाएं और फिर वापिस ले जाएं. ऐसे 8-10 रैप्स के तीन सेट्स करें.
साइड प्लैंकसबसे पहले नॉर्मल प्लैंक एक्सरसाइज की पोजीशन में आएं. अब धीरे-धीरे अपना एक हाथ उठाएं और उसे आसमान की तरफ ले जाएं. अपने शरीर को दूसरे हाथ पर टिका लें और उसी तरफ की करवट ले लें. 30 सेकेंड इसी पोजीशन में रहने की कोशिश करें और धीरे-धीरे ये टाइम बढ़ाते रहें. फिर दूसरी तरफ से भी ऐसा ही करें.
बाइसेप्स कर्ल एक्सरसाइजडोले बनाने के लिए घर पर ही बाइसेप्स कर्ल एक्सरसाइज की जा सकती है. इसके लिए आपको घर पर ही कुछ वेट बनाना है. जैसे की कोई मजबूत बाल्टी या कुछ सामान भरा मजबूत थैला, जो कि उठाने में टूटे नहीं. अब सीधे खड़े होकर दोनों हाथों में सामान उठाएं. कोहनियों को कमर से सटाकर मुट्ठियों को कंधों के पास लाने की धीरे-धीरे कोशिश करें और फिस वापिस हाथ सीधा कर लें. ऐसे 10 रैप्स के तीन सेट्स करें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top