Health

hair growth tips know how to make hair long janiye baal badhane ke upay samp | Hair Growth Tips: क्या बालों की ग्रोथ नहीं हो रही? तो ये रहा समाधान, जल्दी मिलता है रिजल्ट



लंबे और मजबूत बाल दिखने में काफी अच्छे लगते हैं. साथ ही इससे पता लगता है कि आपके बालों की हेल्थ भी अच्छी है. लेकिन कई बार विभिन्न कारणों से बालों की ग्रोथ रुक जाती है. जिसके कारण बाल लंबे नहीं हो पाते. वहीं, आपके बाल बेजान और बिखरे भी दिखाई देते हैं. अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं, तो बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इन नुस्खों का इस्तेमाल करें.
Hair Growth Tips: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के नुस्खेअगर आप अपने बालों की ग्रोथ तेज करना चाहते हैं, तो इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: चेहरे के गड्ढे भरने का शानदार तरीका, Butter की तरह स्मूथ बन जाएगी स्किन
1. सेब का सिरकासेब का सिरका बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. जिसकी वजह से सिर की त्वचा साफ होती है और पीएच संतुलन बना रहता है. सेब का सिरका बालों में लगाने के लिए आप इसे बाल धोने के पानी में मिला सकते हैं. जिससे बाल लंबे, मजबूत और चमकदार बनेंगे.
2. प्याज का रसप्याज में मौजूद सल्फर बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और तेजी से ग्रोथ करवाता है. बालों में प्याज का रस इस्तेमाल करने के लिए प्याज को स्लाइस के रूप में काट लें और फिर उसका रस निकाल लें. इस प्याज के रस को सिर की त्वचा और बालों की जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं. करीब 15 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें.
ये भी पढ़ें: Common Disease in Winters: ठंड में इन 9 बीमारियों से एकदम दूर रहें, 1 तो सीधा अस्पताल पहुंचा देती है
3. अंडे का हेयर मास्कअंडा बालों को प्रोटीन प्रदान करता है. जिससे अंडों के विकास में मजबूती मिलती है. आप अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में अंडे का सिर्फ सफेद भाग डालकर उसमें 1 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. करीब 20 मिनट बाद हेयर मास्क को नॉर्मल पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top