Uttar Pradesh

Atul Subhash Wife Nikita Arrest: अतुल सुभाष केस में बड़ा एक्शन, पकड़ी गई पत्नी निकिता सिंघानिया, सास-साला भी अरेस्ट

Atul Subhash Wife Nikita Singhania Arrest:  अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा एक्शन हुआ है. अतुल सुभाष की फरार पत्नी निकिता अब पुलिस की पकड़ में आ चुकी है. पुलिस ने निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया है. वहीं, अतुल के साले और सास को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. अब आरोपी नंबर चार यानी निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील केवल फरार हैं. निकिता गुरुग्राम में ही छिपी थी.

बताया गया कि निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. वहीं अतुल की सास और साले को 14 दिसंबर की सुबह इलाहाबाद से गिरफ्तार किया गया था. तीनों को बेंगलुरु लाया गया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. इसके बाद निकिता समेत सभी आरोपियों को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

14 दिनों की न्यायिक हिरासतअतुल सुभाष केस में बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी शिवकुमार ने कहा आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

निकिता और सास-साले पर क्या आरोपबेंगलुरु के टेक कंपनी कर्मचारी अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में यह पुलिस का बड़ा एक्शन है. अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा और भाई अनुराग पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इसी सिलसिले में बेंगलुरु पुलिस तलाश कर रही थी. बेंगलुरु पुलिस की कई टीमें इनके पीछे यूपी से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक खाक छान रही थी.

 90 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्ददरअसल, कुछ दिन पहले ही अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता और उसके परिवार वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. अतुल ने आत्महत्या करने से पहले 90 मिनट का लंबा वीडियो बनाया था. साथ ही उन्होने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें उसने अपने ऊपर हो रहे मानसिक अत्याचार का पूरा ब्यौरा दिया था.
Tags: Bengaluru police, Crime News, Gurugram newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 08:55 IST

Source link

You Missed

Bizwoman, CA Booked In Rs 19 Crore Fraud Case
Top StoriesOct 9, 2025

व्यापारिक महिला और सीए के खिलाफ 19 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी

हैदराबाद: कुशाईगुड़ा पुलिस ने एक व्यवसायिक महिला और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है,…