Sports

Big setback for India in Brisbane Test Dangerous fast bowler injured Rohit Sharma tension increases | ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत को बड़ा झटका! खूंखार फास्ट बॉलर चोटिल, रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन



India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा. स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए. वह बाएं घुटने या हैमस्ट्रिंग में तकलीफ महसूस करने के बाद गेंदबाजी छोड़कर मैदान से बाहर चले गए. उनकी समस्या ने कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन को बढ़ा दिया है. कुछ देर तक उन्हें सिराज के बिना ही गेंदबाजी करवानी पड़ी.
सिराज के साथ क्या हुआ?
37वें ओवर में दो गेंदें फेंकने के बाद सिराज को अपने बाएं घुटने या हैमस्ट्रिंग को पकड़ते हुए देखा गया.उन्होंने इसे खींचने की कोशिश की, लेकिन अंत में फिजियो को बुलाना पड़ा. कुछ समय तक सपोर्ट स्टाफ के सदस्य से बातचीत करने के बाद सिराज ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. सिराज लंबे स्पैल के बीच में थे और वह लगातार अपना सातवां ओवर फेंक रहे थे. इसी क्रम में उन्हें तकलीफ महसूस हुई. हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज ने महत्वपूर्ण तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच से कुछ मिनट पहले मैदान पर वापसी कर ली.
ये भी पढ़ें: ‘नैनों में सपना सपनों में सजना…’, हरभजन सिंह को देखकर निकल गया विराट कोहली का डांस, वायरल Video
बांगर और हेडन ने बताया कारण
उस समय स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि सिराज के बाहर होने का कारण उनका लंबा स्पैल हो सकता है. उन्होंने ब्रिसबेन में गर्म और उमस भरी परिस्थितियों का भी हवाला दिया. दूसरी ओर, मैथ्यू हेडन ने कहा कि सिराज की गति पूरे दिन कम रही.। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने अपनी बात तब रखी जब उन्होंने भारत से ट्रैविस हेड को शॉर्ट बॉल फेंकने की वकालत की.
सिराज ने ऐसे की टीम इंडिया की मदद
सिराज ने भले ही गाबा टेस्ट में अब तक एक भी विकेट नहीं लिया हो, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हुए जांच करने वाली लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की है. 33वें ओवर में मार्नस लाबुशेन के साथ उनके माइंड गेम ने आखिरकार भारत को फायदा पहुंचाया क्योंकि मेहमान टीम ने अगले ही ओवर में दाएं हाथ के बल्लेबाज को मात दे दी. नीतीश रेड्डी ने लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया.
ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ रिटायरमेंट…36 घंटे में तीसरे पाकिस्तानी प्लेयर ने लिया संन्यास, सबसे लंबे कद के क्रिकेटर ने चौंकाया
सिराज को ब्रिस्बेन की दर्शकों ने हूट किया
मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में एडिलेड के हीरो ट्रैविस हेड के साथ तीखी नोकझोंक में शामिल थे और इस विवाद को ऑस्ट्रेलियाई भीड़ ने बहुत पसंद नहीं किया। सिराज को एडिलेड में हूट किया गया और अब ब्रिसबेन में भी ऐसा ही हुआ. वहां के दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की. हेड के साथ झगड़े के लिए भारतीय तेज गेंदबाज को मैच फीस का 20 प्रतिशत तक काट लिया गया था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर भी यही जुर्माना लगाया गया था.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Scroll to Top