Sports

फटकार, विदाई और अब प्यार… संजीव गोयनका को आज भी खटक रही वो बात, केएल राहुल पर क्या बोल गए?



Sanjiv Goenka: केएल राहुल, टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जो अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में कंट्रोवर्सियल नहीं रहा. लेकिन आईपीएल 2024 में राहुल चर्चा में आए क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने करारी हार के बाद मैदान में ही राहुल को लताड़ दिया था. ये बात गोयनका को शायद अभी भी खटक रही है. इसका अंदाजा आप उनके बयान से लगा सकते हैं जो उन्होंने केएल राहुल की तारीफ में दिया है. 
केएल राहुल को किया रिलीज
राहुल की ऑन कैमरा बेइज्जती के बाद गोयनका को कई दिग्गज खिलाड़ियों ने जमकर फटकार लगाई. हालांकि, कुछ दिनों बाद मामले पर मिट्टी पड़ गई, लेकिन केएल राहुल के लखनऊ टीम छोड़ने के चर्चे तेज रहे. अंत में लखनऊ की रिलीज लिस्ट में एक नाम केएल राहुल का भी था. राहुल ऑक्शन में उतरे और दिल्ली की टीम ने उनपर दांव खेल दिया. हालांकि, गोयनका ने भी राहुल के पक्ष में एक-दो बोली लगाईं फिर अंत में दिल्ली ने उन्हें 14 करोड़ के प्राइज में अपने साथ जोड़ा. 
क्या बोले गोयनका? 
संजीव गोयनका ने केएल राहुल को लेकर टीआरएस पॉडकास्ट में कहा, ‘केएल राहुल हमेशा से मेरी फैमिली की तरह रहे हैं और रहेंगे. उन्होंने हमारी टीम के लिए कप्तानी ही नहीं की बल्कि शानदरा परफॉर्मेंस भी दिया. मैं उनकी अच्छी फॉर्म के लिए शुभकामनाएं देता हूं. वह एक शानदार इंसान हैं और अच्छी चीजें ऐसे लोगों के साथ होती हैं.’
ये भी पढ़ें.. स्कूल चैंपियन से लेकर वर्ल्ड चैंपियन तक… कौन हैं डी गुकेश, 10 साल के करियर में रच दिया इतिहास
राहुल कर सकते हैं दिल्ली की कप्तानी- गोयनका
संजीव ने आगे कहा, ‘राहुल के अंदर काफी प्रतिभा है और मुझे भरोसा है कि उसका टैलेंट भारतीय टीम के लिए काम आएगा. मुझे भरोसा है कि आने वाले टाइम में राहुल और लखनऊ की टीम अच्छा करेगी. राहुल को दिल्ली की टीम ने शामिल किया है. पंत के जाने के बाद वह दिल्ली की कप्तानी भी कर सकते हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

winter health care joint pain remedy prevent this tips know by doctor, सर्दियों के क्यों होता है जॉइंट पेन? एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें, डॉक्टर ने बताए कुछ खास टिप्स

Last Updated:December 15, 2025, 17:07 ISTWinter Health Care: ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को अधिक देखभाल…

Scroll to Top