मथुरा. मथुरा जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी. ट्रेनों-स्टेशन पर आपराधिक घटनाओं और अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो गांजा तस्कर उसके हत्थे चढ़ गए. जीआरपी ने कोसी कलां रेलवे स्टेशन से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 7.7 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजे की की बाजार में अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपये के आसपास है. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए दोनों तस्कर मुजफ्फरनगर के रहने वाले अमित और कपिल कुमार हैं.पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी आए दिन ट्रेन में सफर करते थे. दोनों बैंगलुरु से 3 हजार रुपये प्रति किलो गांजा खरीद कर लाते थे और बाजार में 25000 प्रति किलोग्राम में बेचते थे. आरोपियों ने बताया कि वह अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए गांजे की तस्करी करते थे. बस इतना सा काम करके लग्जरी जिंदगी जीते थे. इस बार भी वह बैंगलुरू से अवैध गांजा लाए थे लेकिन जीआरपी के हत्थे चढ़ गए.जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि कोसी कलां रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन-चार से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. दोनों आरोपी दिल्ली जा रहे थे. पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध रूप से लाया हुआ गांजा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 23:30 IST
2 युवक आए दिन करते थे ट्रेन में सफर, जीते थे लग्जरी लाइफ, GRP ने पकड़ा तो खुला राज – 2 youths standing Mathura railway station with Black colour bag grp got suspicious officers shocked when sensational truth surfaced Indian railways
