कहते है अगर हौसले बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है. यही बात आगरा के किन्नरों और दिव्यांगों ने सच कर दिखाई. आगरा में बुधवार की देर शाम को “हौसला” के नाम से खंदारी केम्पस के आॅडिटोरियम में फैशन शो का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या ने भाग लेकर दिव्यांगों का और किन्नरों की हौसला आफ़जाई की. इस फैशन शो में भाग लेने के लिए आगरा के साथ ही अन्य शहरों के भी दिव्यांग और किन्नर आये. इस दौरान पूर्व राज्यपाल के द्वारा सभी को सम्मानित भी किया गया.
Source link
क्या ‘सीबीएस शनिवार सुबह’ को रद्द कर दिया गया है? पैरामाउंट में क्या चल रहा है – हॉलीवुड लाइफ
अंतिम सप्ताह अक्टूबर 2025 एक कठिन समय रहा Paramount Global टीम के लिए जब इसका मेर्जर स्काईडांस मीडिया…

