Uttar Pradesh

Akhilesh takes decisions according to the election say deputy cm dinesh sharma – UP Chunav : डिप्टी CM दिनेश शर्मा का अखिलेश पर वार, कहा



मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी शिरकत की. इस मौके पर डिप्टी सीएम विपक्षियों पर राजनीतिक प्रहार करने का मौका नहीं चूके. ये पूछे जाने पर कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विवाह संशोधन विधयेक का समर्थन कर रहे हैं, डिप्टी सीएम ने कहा कि बहुत ऐसे लोग हैं जो चुनाव को देखते हुए निर्णय लेते हैं. हम चुनाव को देखते हुए नहीं जनता के हित को देखते हुए निर्णय लेते हैं.
अखिलेश ने किया था सर्मथनगौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं लेकर एक बड़ा कदम उठाया है और लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का फैसला लिया है, जिस पर अभी कानून बनना बाकी है. भले ही विपक्ष से लेकर मुस्लिम संगठन सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं मगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सीधी टक्कर दे रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बाल विवाह संशोधन विधेयक का समर्थन किया है. बाल विवाह कानून संशोधन विधेयक से जुड़े एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि यह महिलाओं के लिए अच्छी बात है. बहुत से संगठन यह चाहते थे. साथ ही उन्होंने सरकार पर सवाल भी उठाया था कि आखिर रोजगार का अवसर कब मिलेगा, अगर यह मिलता है तो शायद यह बड़ा काम होगा.
बता दें कि सपा ने अब तक खुलकर इस प्रस्ताव का विरोध नहीं किया है. हालांकि, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने इस प्रस्ताव का विरोध जरूर किया था मगर उन्होंने स्पष्ट भी किया था कि यह उनका स्टैंड है न कि समाजवादी पार्टी का. इससे साफ है कि समाजवादी पार्टी सरकार के इस कदम का विरोध नहीं कर रही.
गिनाए विभिन्न कार्यडिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कि 78 नए डिग्री कॉलेज साढ़े चार साल में खोले जा चुके हैं. मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में संस्कृत का नया विभाग स्वीकृत किया जा चुका है. एसिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद भी सृजित किए हैं. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती 23 दिसम्बर की भी डिप्टी सीएम ने सभी को शुभकामनाएं दीं. मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे को उन्होंने वेस्ट यूपी का सबसे बडा़ तोहफा बताया. उन्होंने कहा कि मात्र डेढ़ दो घंटे में यात्रा संपन्न हो सकती है. साथ ही देश की पहली रैपिड रेल भी बनकर तैयार होगी. साथ ही मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का तोहफा भी मेरठ को मिला है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए मेरठ पहुंचे थे.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Deputy cm dinesh sharma



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

प्राइवेट से ज्यादा हाईटेक बनाए जाएंगे ग्रेटर नोएडा ये 2 सरकारी स्कूल, केंद्र की स्कीम से 1000 छात्रों को सीधा लाभ

Last Updated:December 17, 2025, 04:31 ISTGreater Noida News : सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के…

Veggie Vendor Held for Indecency
Top StoriesDec 17, 2025

Veggie Vendor Held for Indecency

Hyderabad:A vegetable vendor who was seen in a video purportedly vegetables on his private parts before selling them…

Scroll to Top