Uttar Pradesh

1300 km दूर से आ रहे ट्र्क को पुलिस ने रोका, अंदर झाकते ही दिखा कुछ ऐसा, झट से भागे अफसर

मैनपुरी. यूपी के मैनपुरी से एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक कंटेनर (ट्रक) को पकड़ा है. दरअसल, यह ट्र्क उड़ीसा से आ रहा था, इसके अंदर दो युवक बैठे थे. जब पुलिस ने चैंकिंग के दौरान ट्रक को रोका. तो अंदर बैठे युवकों से पूछा कहा जा रहे हो. जिसके बाद उन्होंने बताया कि वह उड़ीसा से आ रहे हैं और आगरा जा रहे. जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली. कंटेनर की तलाशी लेते समय अंदर जो दिखा, झट से पुलिस के जवानों ने चैंकिंग के दौरान मौजूद अफसरों को बताया और वह दौड़कर कंटेनर के पास पहुंचे. आइए जानते हैं आखिर पुलिस को 1300 किलोमीटर दूर से आ रहे कंटेनर में ऐसा क्या दिखा.

मैनपुरी में गांजा तस्करों के अपराध का तरीका देख पुलिस के बड़े से बड़े अफसर चौंक गए. तस्कर उड़ीसा से कंटेनर में गांजा लेकर आगरा बेचने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने चैंकिग के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. थाना इलाका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैफई बाईपास पर चैकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को पकड़ लिया. ये शातिर तस्कर बड़ी ही चालाकी से कन्टेंनर में लाखों का गांजा छिपाकर बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से पुलिस ने कंटेनर समेत पांच लाख की कीमत की अवैध गांजा भी बरामद किया है.

7 दिन पुलिस से युवक ने कराई सेवा, फिर दरोगा से लिए नए जूते-कपड़े, 31 साल की झूठी कहानी का अब खुला राज

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना करहल पुलिस ने चैकिंग के दौरान सफलता हासिल की है. पुलिस सैफई बाईपास पर चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक कंटेनर उड़ीसा से अवैध तरीके से 50 किलो गांजा लेकर आगरा बेचने के लिए जा रहा है. तभी पुलिस ने सामने से एक कंटेनर HR 55 Q 1083 को आते हुए देखा, तो उन्होने कंटेनर की चैकिंग की. इसमें शातिर तस्करों का तरीका देख पुलिस भी चौंक गई.

ट्रेन के जनरल डिब्बे में 4 युवक ढूंढ रहे थे सीट, नहीं मिलने पर आया गुस्सा, पता चलते ही दौड़े-दौड़े आए GRP अफसर

पुलिस ने बताया कि शातिर तस्कर कंटेनर में ड्राइवर साइड में पीछे की तरफ बने केविन में अलग से केविन काटकर प्लाई लगाकर उसमें एक बॉक्स को बनाया है. जिसमें गांजा भरकर ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों गांजा तस्कर पवन  और अजीत को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 50 किलो गांजा जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है और कंटेनर भी बरामद कर लिया है.
Tags: Mainpuri News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 20:15 IST

Source link

You Missed

'Hydrogen bomb' of revelations on 'vote chori' coming, Modi will not be able to show his face: Rahul
Top StoriesSep 1, 2025

वोट चोरी के ‘हाइड्रोजन बम’ की खुलासे आ रहे हैं, मोदी अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे: राहुल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वोट “चोरी” हुए थे, और फिर साक्ष्यों के साथ, उसकी पार्टी ने कैसे महाराष्ट्र…

Electoral rolls being prepared as per BJP's wishes: Jharkhand CM Hemant Soren
Top StoriesSep 1, 2025

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन: चुनावी रजिस्टर बीजेपी की इच्छा के अनुसार तैयार किए जा रहे हैं

पटना: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार…

Scroll to Top