Uttar Pradesh

Gold medalist girls of meerut says 21 is the right age for marriage – Marriage Age for Girls: मेरठ की होनहारों ने कहा



मेरठ.  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज 33वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हो गया. इस दीक्षांत समारोह में मेडल पाने वाली ज्यादातर बेटियां रहीं. राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने बेटियों को शाबाशी देते हुए कहा कि छात्राओं से मेडल के मामले में छात्र स्पर्धा करें क्योंकि वो बहुत पीछे रह गए हैं. छात्राओं ने न्यूज़ 18 से ख़ास बातचीत में ख़ासतौर से शादी की उम्र को लेकर बेबाकी से जवाब दिया. चांसलर गोल्ड मेडल पाने वाली छात्रा महक शरण ने कहा कि अगर लड़क़ों की शादी की उम्र इक्कीस वर्ष है तो बेटियों की शादी की उम्र अट्ठारह क्यों? उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी की उम्र इक्कीस साल करने के फैसले का वो स्वागत करती हैं.
 शिक्षा पर कार्य हो सकेगा
चांसलर मेडल विजेता बेटी ने कहा कि सरकार का ये कदम मील का पत्थर साबित होगा. 18 की उम्र सपनों को पूरा करने के लिए है न कि शादी करने के लिए. महक का कहना है कि वो आगे चलकर वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहती है. ख़ासतौर से कैंसर को लेकर वो रिसर्च कर मरीज़ों की जान बचाना चाहती हैं. मेडल पाने वाली अन्य बेटियों ने कहा कि शादी की उम्र इक्कीस वर्ष होने से अब बेटियों की शिक्षा पर कार्य हो सकेगा. बेटियों ने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वो कहीं न कहीं बेटियों के आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते क्योंकि शादी के कारण शिक्षा पर बहुत फर्क पड़ता है.
मैच्योरिटी होना जरूरी
बेटियों को ज्यादा मेडल इसका प्रमाण है कि बेटी पढ़ना चाहती है, आगे बढ़ना चाहती है. एक अन्य मेडलिस्ट सिमरन त्यागी ने कहा कि इस बार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 73 प्रतिशत गोल्ड मेडल लड़कियों ने पाए हैं. सिमरन ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए लड़िकयों की शादी की उम्र 21 वर्ष करना बेहद आवश्यक था. एमए उर्दू में मेडल पाने वाली छात्रा इल्मा का कहना है एक हिसाब से ये सही निर्णय है क्योंकि मैच्योरिटी का होना जरूरी है. लड़कियो के माता पिता भी सरकार के निर्णय का स्वागत कर रहे हैं. एक बिटिया के पिता ने कहा कि बेटियों को पढ़ाने के लिए अगर उन्हें अपनी ज़मीन भी बेचनी हो तो वो बेच देंगे.
गौरतलब है कि मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 33वां दीक्षांत समारोह बुधवार को सम्पन्न हो गया. इस समारोह में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शिरकत की. इन दोनों ने बेटियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खूब पढो, आगे बढ़ो. मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में भी 14वां दीक्षांत समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ. यहां भी राज्यपाल ने बेटियों की पीठ थपथपाई.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Marriage



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top