Uttar Pradesh

एक ही महिला के टच में आए 2 शख्स, फिर 1 बना बली का बकरा, प्रेम कहानी की गुत्थी में उलझी पुलिस

आगरा. यूपी के आगरा से एक मामला सामने आया है. जहां दो शख्स एक ही महिला से प्यार करते थे. दोनों आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों इस बात से अंजान थे कि वह एक ही महिला से संबंध में है. महिला के दो प्रेमी थे, जिसमें एक प्रेमी उसके ही गांव का था, तो वहीं दूसरे प्रेमी की उसी गांव में ननिहाल थी और वह एमपी के मुरैना का रहने वाला था. जब गांव के युवक को इस बात की खबर हुई कि जिस महिला से उसके संबंध है उसका चक्कर दूसरे से भी चल रहा है. यह जानने के बाद गांव के युवक ने जो किया देख पुलिस भी दहल गई. गांववालों के मुताबिक, दोनों शख्स दूर की रिश्तेदारी में चाचा भतीजे लगते थे.

अवैध संबंध की वजह से गांव का युवक दूसरे शख्स को मौत के घाट उतार देता है. पहले युवक बहाने से मुरैना रहने वाले शख्स को ननिहाल में बुलाता है और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या कर देता है. मामला थाना बरहन क्षेत्र का है. दो दिसंबर को बरहन थाने में अजीत सिंह ने तहरीर दी थी, और कहा था कि एक दिसंबर से उसके पिता लापता है.

आर्मी में 19 दिन बाद था फिजिकल, तभी हुआ कुछ ऐसा… युवक के पास झट से पहुंचे पुलिस अफसर

मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने निशानदेही पर चार लड़के और एक महिला को हिरासत में लिया. जो सच उन्होंने बताया वह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि गांव की ही रहने वाली एक महिला से दोनों के अवैध संबंध थे. ननिहाल आए शख्स गांव में ही ब्याज का काम करता था. इसी बहाने गांव के युवक ने पहले ब्याज पर पैसे लिए. उसके बाद ब्याज के पैसे वापस देने के नाम पर शख्स को मुरैना से बरहन बुलाया.

ट्रेन के जनरल डिब्बे में 4 युवक ढूंढ रहे थे सीट, नहीं मिलने पर आया गुस्सा, पता चलते ही दौड़े-दौड़े आए GRP अफसर

यहां पर युवक ने महिला और उसके साथियों के साथ मिलकर ननिहाल आए शख्स की गला घोंट कर हत्या कर दी. उसके बाद शव को खेत में गड्ढा खोद कर दफन कर दिया. अब पुलिस ने निशानदेही पर शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले के आरोपी युवक, महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. आगरा पुलिस भी इस प्रेम कहानी में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाने में उलझी रही.
Tags: Agra news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 24:01 IST

Source link

You Missed

Congress targets Bhagwant Mann govt & Centre for abandoning flood-hit state in its 'darkest hour'
Top StoriesSep 1, 2025

कांग्रेस ने भागवत मान सरकार और केंद्र को पानी की बाढ़ से प्रभावित राज्य को अपने ‘अंधकारमय’ क्षण में छोड़ने के लिए निशाना बनाया है।

पंजाब के किसानों को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए समय आ गया है। केंद्र और राज्य सरकारें…

ITC Next Explores Acquisitions, Building Rs 1k Brands
Top StoriesSep 1, 2025

आईटीसी नेक्स्ट ने अधिग्रहणों का अन्वेषण किया, १००० रुपये के ब्रांड बनाने के लिए निर्माण किया।

ITC की ‘ITC Next’ रणनीति में मूल्यवर्धित अधिग्रहण को मुख्य विस्तार कारक के रूप में जारी रखा जाएगा…

Early hearing aid use slashes dementia risk by 61%, research reveals
HealthSep 1, 2025

प्रारंभिक श्रवण सहायता का उपयोग करने से 61% की दर से दिमागी कमजोरी का खतरा कम हो जाता है, शोध से पता चलता है।

नई दिल्ली: एक हालिया शोध में पाया गया है कि शुरुआती सुनवाई हानि का सामना करने से दिमागी…

Scroll to Top