Siraj Labuschagne Fight Video: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का खेल रोमांच से भरपूर रहा. हालांकि, भारतीय टीम के लिहाज से अच्छा दिन नहीं रहा, क्योंकि पहले ऑस्ट्रेलिया ने उसे 180 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद मेजबान टीम ने स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान माहौल तब गरमा गया, जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अचानक मार्नस लाबुशेन से भिड़ गए.
लाबुशेन से भिड़े सिराज
180 रन पर भारत की पारी सिमटी जिसके बाद गेंदबाजों पर जिम्मा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाएं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जसप्रीत बुमराह ने पारी के 11वें ओवर में ओपनर उस्मान ख्वाजा को आउट कर भारत को पहली सफलता जरूर दिलाई, लेकिन बाद गेंदबाज विकेटलेस रहे. पारी का 25वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से भिड़ गए और उन्होंने गुस्से में कुछ कहा भी.
सिराज ने क्यों खोया आपा?
मैदान पर माहौल तब गरमाया जब 25वें ओवर में सिराज दौड़कर आ रहे थे और लाबुशेन ने एक फैन को बीयर गिलासों का ‘टावर’ ( एक के ऊपर एक काफी सारे गिलास) लेकर आते देखा. वह साइट स्क्रीन के ऊपर से लाबुशेन को दिखा, जिससे उन्हें परेशानी हुई और वह क्रीज से थोड़ा हट गए. सिराज को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने झल्लाहट में गेंद लाबुशेन की ओर फेंक दी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ कहासुनी हुई. हालांकि, गेंद उनको नहीं लगी और कीपर के पास चली गई. लाबुशेन ने हाथ से सिराज की ओर इशारा भी किया, लेकिन सिराज रुके नहीं और गेंद फेंक दी.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
क्रीज पर जमे मैकस्वीनी-लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दिन के खेल के बाद मजबूत स्थिति में है. उसने स्टंप्स तक नाथन मैकस्वीनी (38*) और मार्नस लाबुशेन (20*) की नाबाद पारियों से 86 रन बना लिए हैं और 9 विकेट हाथ में हैं. टीम 94 रन से पीछे है. भारत को मुकाबले में वापसी करनी है तो दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी को कम से कम स्कोर पर समेटना होगा और फिर बल्लेबाजों के दम पर दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया को एक चुनौतीपूर्ण टारगेट देना होगा.
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

