Uttar Pradesh

All opposition parties active after lakhimpur kheri bawal upns



लखनऊ. यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक (Lakhimpur Kheri Violence) घटना के बाद सभी राजनीतिक दल सक्रिय हैं. घटना के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने रविवार देर शाम लखीमपुर खीरी के लिए कूच किया. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज लखीमपुर खीरी जाने की तैयारी में है. वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव आज सुबह 8 बजे लखीमपुर जाएंगे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी सुबह 9 बजे लखीमपुर के लिए निकलेंगे. भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण भी लखीमपुर जा रहे है.
घटना पर राजनीतिक दल सक्रिय है, ऐसे में TMC सांसदों का 5 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल आज लखीमपुर खीरी पहुंच रही है. लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई झड़प में आठ लोगों की मौत के बाद मामला बेहद गरमा गया है. किसान नेता राकेश टिकैत सुबह साढ़े चार बजे के करीब लखीमपुर पहुंच गए थे और उन्होंने लखीमपुर के एक गुरुद्वारे में किसानों की कमेटी के साथ बैठक की. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश में चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल भी लखीमपुर जाएंगे.
पंजाब के CM चन्नी भी पहुंचेंगे लखीमपुरबसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आप सभी को सूचित करना चाहूंगा कि मैं लखीमपुर खीरी के लिए अभी निकल रहा हूं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी भी सुबह लखीमपुर पहुंचेंगे. लखीमपुर के लिए निकलने को तैयार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्ड. योगी सरकार के पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज प्रातः 5 बजे लखीमपुर खीरी जायेगें और पीड़ित किसान परिवारों से मिलेंगे.
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे- CM योगीउधर, लखीमपुर खीरी की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव, कार्मिक एवं कृषि, एडीजी कानून व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ और आईजी लखनऊ मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे किसी के बहकावे में न आएं व मौके पर शान्ति-व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें. किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इंतजार करें.
लखीमपुर में कल क्या हुआ?दरअसल यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लखीमपुर खीरी में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में आना था. डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले किसान, कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे अशीष मिश्रा और उसके समर्थकों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं. इससे बाद गुस्साए किसानों ने 2 SUV कार को आग के हवाले कर दिया. इस पूरे मामले में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. हिंसा की खबर के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपना लखीमपुर दौरा रद्द कर दिया.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top