रायबरेली. रायबरेली में एक कलयुगी बेटा अपनी मां की हत्या कर शव को बाइक पर लाद कर 30 किलोमीटर दूर फेंक आया था. पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर मां का छत-विछत शव बरामद कर लिया है. मामला सलोन थाना इलाके के पाण्डेय का पुरवा का है. यहां की रहने वाली 65 वर्षीय कलावती बीती कार्तिक पूर्णिमा के दिन रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी. मां के गायब होने पर 24 वर्षीय बेटे ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस बुज़ुर्ग की तलाश कर ही रही थी, तभी उसे उसके बेटे राकेश पर ही शक होने लगा था. पुलिस ने राकेश से मनोवैज्ञानिक तारीका अपनाते हुए पूछताछ की तो उसने खुद ही हत्या कर शव को ठिकाने लगाना कबूल कर लिया.पुलिस ने बेटे की निशानदेही पर शव को 30 किलोमीटर दूर भटपुरवा गांव में शारदा नहर की झाड़ियों से बरामद कर लिया. शव 15 दिनों तक पड़ा रहने के कारण छत-विछत हो गया था. पुलिस की पूछताछ में बेटे ने बताया कि 15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन उसे गंगा स्नान करने जाना था. इसके लिए उसने घर में खड़ी बाइक की चाबी मां से मांगी तो उसने इंकार कर दिया. मां के इंकार से नाराज बेटे राकेश ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को भूसे में छिपा दिया और पत्नी के साथ स्नान करने चला गया. रात आठ बजे गंगा घाट से लौटने के बाद उसने शव को भूसे से निकाल कर बोरे में भरा और बाइक पर लादकर 30 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फेंक कर घर लौट आया. बाद में खुद ही लापता मां को ढूंढ़ने का नाटक करता रहा. पुलिस को उसकी कार्यशैली पर शक हुआ और उससे सच उगलवा लिया.एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया, ‘रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के पांडेय का पुरवा गांव के एक शख्स रामद्लारे ने 16 नवंबर को थाने में तहरीर दी कि उसकी पत्नी कलावती गायब है. पुलिस महिला की तलाश कर ही रही थी कि रामदुलाने ने पुलिस को बताया कि मुझे कहीं से पता चला है कि मेरे बेटे ने ही मेरी पत्नी को मार डाला है. पुलिस ने रामदुलारे के बेटे राकेश से पूछताछ की.बेटे ने बताया कि बाइक की चाबी को लेकर मां से झगड़ा हुआ था. शव को बाइक में लादकर फेंक दिया है. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया है. आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.’FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 16:16 IST
India’s nuclear sector set for major overhaul with 2025 reform bill
The Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill, 2025 (SHANTI) seeks to “promote and…

