Uttar Pradesh

युवती ने प्रेमी के साथ बसाई अलग दुनिया, फिर पैसा कमाने विदेश गया युवक, लौटते ही मच गया हंगामा

सोनभद्रः (रिपोर्टः रंगेश सिंह) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कोलकाता की रहने वाली लड़की और सोनभद्र के लड़के की फेसबुक पर दोस्ती हुई. बातें करते-करते दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने जीने-मरने की कसमें खाईं. युवती ने प्यार की खातिर अपने घर परिवार तक को छोड़ दिया और कोलकाता से लड़के के घर चली आई. दोनों खुशी-खुशी साथ रहते थे. फिर एक दिन युवक पैसा कमाने के लिए विदेश चला गया. जब वह विदेश से दो साल बाद लौटा, तो दोनों के बीच हंगामा मच गया.

मामले सोनभद्र जिले के बभनी थाना इलाके के महुआ दोहर गांव का है. यहां रहने वाले एक युवक ने कोलकाता की रहने वाली एक महिला के साथ फेसबुक पर हुए प्यार के बाद शादी का झांसा दिया. फिर उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़ित युवती ने तीन साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवक उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढे़ंः 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के बाप से शादी, लोगों के उड़े होश, लेकिन वो बेशर्मी से देती रही जवाब!

जानकारी के अनुसार कोलकाता की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि साल 2019 में फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी. वह बभनी के महुआ दोहर के रहने वाले दिनेश कुमार के संपर्क में आई. युवक के कहने पर वह घर छोड़कर बभनी चली आई. युवक उसे अपने घर ले गया और पत्नी की तरह रखने लगा. इस बीच युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और शादी की बात वह टालता रहा.

साल 2022 में युवक काम के लिए विदेश चला गया. दो साल बाद लौटा तो उसे परेशान करने लगा. सितंबर में जब युवती ने शादी की जिद की तो युवक मारपीट करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. जबरन स्टांप पर दस्तखत कराकर घर से भगा दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी और महिला आयोग से की.  मामले में एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक दिनेश कुमार के खिलाफ शारीरिक शोषण और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन कराई जा रही है.
Tags: Sonbhadra News, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 14:58 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 30, 2026

UP Politics: 2027 में किसे मिलेगा टिकट, किसका पत्ता होगा साफ, बीजेपी करवाएगी अपने विधायकों का दूसरा सर्वे, जानिए क्या है पूरी रणनीति

Last Updated:January 30, 2026, 11:17 ISTUP Politics: 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने…

Scroll to Top