Uttar Pradesh

महाकुंभ में नोएडा और ग्रेटर नोएडा से सीधे प्रयागराज के लिए चलेगी बस, 24 घंटे मिलेगी सुविधा

नोएडा: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की है. गौतमबुद्ध नगर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने घोषणा की है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से 24 घंटे बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से महाकुंभ तक पहुंचाना और फिर वापस लाना है.

नोएडा से सीधे प्रयागराज की बसनोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से फिलहाल प्रयागराज के लिए कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है. महाकुंभ मेले के दौरान गाजियाबाद डिपो की कई बसें नोएडा होकर चलेंगी. इससे यात्री सीधे प्रयागराज पहुंच सकेंगे. इसके अतिरिक्त, लखनऊ के लिए अधिक बसें चलाई जाएंगी. लखनऊ से यात्री आसानी से प्रयागराज तक की यात्रा कर सकते हैं.

सीएनजी बसें बनी चुनौतीडिपो प्रबंधक मनोज कुमार की मानें तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की बसें सीधे प्रयागराज भेजने में सीएनजी आपूर्ति एक बड़ी चुनौती है. सीएनजी संचालित बसों के लिए पर्याप्त ईंधन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में बसें बीच रास्ते में रुक सकती हैं. इससे यात्रियों को असुविधा होगी. यही कारण है कि सीधी बस सेवा का विकल्प फिलहाल सीमित है. मेला दौरान के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए विशेष पूछताछ काउंटर भी बनाए गए हैं. डिपो से संचालित बस सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, जिससे श्रद्धालु अपने समय के अनुसार यात्रा कर सकें.

बीते वर्षों में बंद हुई सेवाएंआपको बता दें कि नोएडा से प्रयागराज के लिए सात साल पहले एक वातानुकूलित बस सेवा चलाई जाती थी. घाटे का हवाला देते हुए उसे बंद कर दिया गया था. पिछले साल एक साधारण बस सेवा भी शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण इसे बंद करना पड़ा. इसी तरह, गाजियाबाद से वाराणसी जाने वाली एक वॉल्वो बस भी प्रयागराज होकर गुजरती थी जिसे घाटे के कारण बंद करना पड़ा.

श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबरकुंभ मेले के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को अतिरिक्त बस सेवाओं से राहत मिलेगी. कुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा. परिवहन विभाग ने इस बार यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 23:15 IST

Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top