Shameful Cricket Record: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 सीजन में श्रीलंका टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही है. यह सीरीज टीम के लिए किसी ‘अग्निपरीक्षा’ से कम नहीं है. पहले टेस्ट में ही टीम पर गहरा दाग लग गया है. टीम ने ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 साल में पहली बार हुआ. साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की टीम महज 42 के स्कोर पर ही ढेर हो गई.
बल्लेबाजों के लिए ‘कब्रगाह’ बनी पिच
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें डरबन में टेस्ट मैच खेल रही हैं. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई. साउथ अफ्रीका की भी बल्लेबाजी नाजुक नजर आई थी, लेकिन टेम्बा बावुमा की 70 रन की पारी की बदौलत टीम की लाज बची और स्कोरबोर्ड पर 191 रन लगे. लेकिन जवाबी कार्यवाही में जब श्रीलंकाई टीम बैटिंग करने उतरी तो किसे पता था कि यहां शर्मनाक रिकॉर्ड बनेगा.
5 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
साउथ अफ्रीका की तरफ से घातक गेंदबाजी देखने को मिली. तेज गेंदबाज मार्को यान्सन ने एक के बाद एक गुच्छों में विकेट झटके. उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए, वहीं 2 विकेट कोइट्जे ने झटके. पूरी श्रीलंकाई टीम 191 रन के जवाब में महज 42 के स्कोर पर ही सिमट गई. 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके जबकि 5 बल्लेबाजों का खाता ही नहीं खुला.
100 साल में पहली बार हुआ ऐसा
साल 1924 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम 75 गेंदों में 30 रन पर आउट हो गई थी. वहीं, अब श्रीलंका की टीम 83 गेंद पर ही ऑलआउट हो गई. टेस्ट क्रिकेट में 100 साल में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब किसी टीम की ऐसी हालत हुई है. टेस्ट में यह श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर है.
India’s nuclear sector set for major overhaul with 2025 reform bill
The Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill, 2025 (SHANTI) seeks to “promote and…

