नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि कुछ पुराने खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है. एक खिलाड़ी ऐसा बदकिस्मत रहा, जिसको सेलेक्टर्स ने पूछा तक नहीं. एक छोटी सी चोट इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रही है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैं. वॉशिंगटन सुंदर की जगह इस सीरीज के लिए ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका मिला है.
एक छोटी सी चोट बर्बाद कर रही करियर
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जगह नहीं दी गई है. इससे पहले इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था.
अगस्त में करियर पर लगा पावर ब्रेक
दरअसल, सुंदर को इस साल अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी. वॉशिंगटन सुंदर इसके बाद आईपीएल के दूसरे हाफ और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया. जाहिर है इस लंबे अंतराल के बाद वॉशिंगटन सुंदर फिट हो चुके होंगे, लेकिन फिर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उनको जगह नहीं दी गई.
इस खिलाड़ी को दी गई जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वॉशिंगटन सुंदर की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका मिला है. जयंत यादव भी सुंदर जैसी क्षमता के ही खिलाड़ी हैं. वो निचले क्रम में आकर रन बना सकते हैं और ऑफ स्पिन भी कर लेते हैं. जयंत यादव को इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी मौका दिया गया था. भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर 3 टेस्ट मैच खेलने हैं और चयनकर्ताओं ने कुछ दिनों पहले ही इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारत ने रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव के रूप में दो स्पिनर शामिल किए हैं.
आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि कोई इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहा है, क्योंकि आपके सभी स्पिनर चोटिल हैं. जडेजा चोटिल हो गए, अक्षर चोटिल हो गए, वैसे भी आप टेस्ट क्रिकेट में कोई लेग स्पिनर नहीं खिलाते हैं और कुलदीप यादव को वापस नहीं लाना चाहते हैं. मुंबई टेस्ट में जयंत ने अच्छा किया और आपने इसी वजह से उन्हें बरकरार रखा, लेकिन केवल जयंत और अश्विन ही दो ऑफ स्पिनर हैं. आपने वॉशिंगटन के बारे में सोचा भी नहीं. अगर आपको बैलेंस के लिए तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर खिलाने पड़ गए इसलिए वाशी जडेजा की जगह पर आसानी से फिट हो जाते.’
नहीं चुने जाने से हैरान
चोटिल होने से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट टीम में अच्छा किया था और अब वह पूरी तरह फिट भी हो गए हैं, लेकिन उन्हें क्यों नहीं चुना गया, इसका जवाब किसी ने नहीं दिया है. चोपड़ा ने इस बारे में कहा, ‘किसी ने यह भी नहीं बताया कि वह चोटिल है या अनुपलब्ध है या उसे क्यों नहीं चुना गया है, यह ठीक नहीं है. मुझे लगता है कि वॉशिंगटन सुंदर के बारे में चर्चा होनी चाहिए थी और अगर उन्हें नहीं चुना गया तो सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए था. जितना अधिक आप लोगों को सूचित करेंगे, उतना ही बेहतर होगा, और आप और मैं इसके बारे में कम ही बात करेंगे.’
41.80L set to be removed from voter list
Indore district recorded the highest number of proposed deletions. Of its total 28.67 lakh voters, more than 4.40…

