Sports

4 साल की उम्र में क्रिकेट का बुखार.. पिता ने घर के पीछे बना दिया ग्राउंड, फिल्मी है वैभव सूर्यवंशी की कहानी| Hindi News



Vaibhav Suryavanshi IPL Auction 2025: वैभव सूर्यवंशी, एक ऐसा नाम जिसने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खलबली मचा डाली है. दूसरे दिन के ऑक्शन में सबसे बड़ा मुद्दा वैभव ही साबित हुए क्योंकि महज 13 साल की उम्र में वह करोड़पति बन गए हैं. जिसके बाद उनके बारे में जानने के लिए फैंस बेताब नजर आए. युवाओं की लीग आईपीएल में सूर्यवंशी, धोनी की टीम की तरफ से चमकने को तैयार हैं. सबसे कम उम्र में आईपीएल टीम का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले वैभव सूर्यवंशी की कहानी किसी सिनेमा से कम नहीं है. 
CSK ने बना दिया करोड़पति
13 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रचा. वैभव का नाम आते ही उनके पीछे कई टीमें हाथ धोकर पड़ गईं. राजस्थान और दिल्ली के बीच महज 13 साल के इस बच्चे के लिए जमकर जंग देखने को मिली. लेकिन अंत में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वैभव पहले ही अपनी धुआंधार पारियों को लेकर खूब चर्चा में थे. अब आईपीएल ऑक्शन में इस नाम में सोशल मीडिया पर खलबली मचा डाली है.
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी का जन्म साल 2011 में बिहार के समस्तीपुर में हुआ था. महज 4 साल की उम्र से ही वैभव के सिर क्रिकेट का बुखार चढ़ा. वैभव के पिता संजीव ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखा और घर के पीछे छोटा सा ग्राउंड बनाने का फैसला किया. 9 साल की उम्र में समस्तीपुर में एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया. जिसके बाद वैभव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने से सीनियर बॉलर्स के भी धागे खोल दिए.
ये भी पढ़ें.. IPL Auction 2025: 6 गेंद.. 6 छक्के और करोड़ों की बारिश, मिनटों में करोड़पति बना 23 साल का तूफानी प्लेयर
रणजी प्लेयर से ली कोचिंग
वैभव सूर्यवंशी ने मनीष ओझा से कोचिंग ली जो पहले रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में वैभव ने कहा, ‘वहां ढाई साल अभ्यास करने के बाद, मैंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 ट्रायल दिया. मैं अपनी उम्र के कारण स्टैंडबाय पर था. भगवान की कृपा से, मैंने मनीष ओझा सर के अधीन कोचिंग शुरू की, जो एक पूर्व रणजी खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और आज मैं जो कुछ भी हूं, वह उन्हीं की वजह से हूं.’
12 साल की उम्र में घरेलू टूर्नामेंट में मचाई खलबली
वैभव ने महज 12 साल की उम्र में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बल्लेबाजी की. इस टूर्नामेंट में महज 5 मैच में युवा ने 400 रन ठोक डाले. 12 साल की उम्र में ही उन्होंने बिहार के लिए डेब्यू किया और क्रिकेट की दुनिया में खास पहचान बना ली. अब करियर में टर्निंग प्वाइंट के लिए आईपीएल वैभव सूर्यवंशी के लिए गोल्डन चांस से कम नहीं होगा. हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ चार दिवसीय मैच में वैभव ने 58 गेंदों में सेंचुरी ठोक खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब वैभव उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं जहां से कई युवा प्लेयर्स के लिए बड़ा उदाहरण साबित हो सकते हैं.



Source link

You Missed

Scroll to Top