Health

how to eat chana to get power and stamina like horse in 15 days know benefits of eating soaked chana samp | अगर ऐसे खाएंगे 1 कटोरी चने, तो 15 दिन में आ जाएगी घोड़े जैसी ताकत और स्टेमिना



Soaked Chana Benefits: चना खाना सेहत के लिए इतना फायदेमंद होता है कि आप सोच भी नहीं सकते. यह दूसरे कई हेल्दी फूड्स से ज्यादा तेजी से असर दिखा सकता है, बशर्ते आप इसे ठीक तरीके से खाएं. ये बात कभी ना भूलें कि ताकत और स्टेमिना के लिए घोड़ा काफी मशहूर है और उसकी डाइट का सबसे बड़ा स्त्रोत चना होता है. तो आइए जानते हैं कि किस तरीके से 1 कटोरी चना खाना चाहिए कि 15 दिन में आपको असर दिखने लगे.
How to eat chana: कैसे खाएं 1 कटोरी चनेआयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, सुबह के समय खाली पेट भीगे चने खाने चाहिए. इसके लिए आप रात में एक कटोरी काले चने भीगोकर रख दें. एक्सपर्ट के अनुसार, चनों में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, हेल्दी फैट्स, फाइबर और अन्य विटामिन्स होते हैं. जो आपकी ताकत की दो मुख्य बुनियाद मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. इसके अलावा, चना शरीर में ब्लड फ्लो बढ़ाकर स्टेमिना बढ़ाने में भी मदद करता है.
ये भी पढ़ें: पानी की तरह बह जाएगी पेट की चर्बी, रसोई में रखी 1 चीज खाने से Belly Fat होगा गायब
Benefits of eating soaked chana: भीगे चने खाने से मिलने वाले शानदार फायदेएक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप रोजाना खाली पेट भीगा हुआ चना खाएंगे, तो 15 दिन के अंदर निम्नलिखित फायदे दिखने लगेंगे.
1. पुरुषों की कमजोरी होगी दूररोजाना भीगे चने खाने से पुरुषों की कमजोरी दूर हो जाती है और उनकी सेहत बढ़ने लगती है. क्योंकि, इसमें प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जो मांसपेशियों में जान भर देती है. इसके लिए पुरुषों को चबा-चबाकर चने खाने चाहिए.
2. वेट लॉस में मददगारअगर आप वेट लॉस टिप्स ढूंढ रहे हैं, तो भीगे हुए काले चने खाने से मोटापा भी कम हो जाएगा. क्योंकि, इसमें मौजूद फाइबर और प्रोटीन पेट को देर तक भरा रखते हैं और बहुत ज्यादा कैलोरी भी नहीं मिलती.
ये भी पढ़ें: Omicron Cases: इस जगह अस्पतालों में नहीं बचे खाली बेड, जानें आपके राज्य का क्या है हाल?
3. स्टेमिना बढ़ता हैकिसी भी कार्य को करने में लगने वाले टाइम और तेजी को स्टेमिना कहा जाता है. स्टेमिना बढ़ाने के लिए भी चना खाया जा सकता है. यह शरीर में थकावट या सांस फूलने की समस्या का इलाज करता है. चने खाने से आप पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे.
4. डायबिटीज कंट्रोल होती हैडायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए चना खाना चाहिए. एक्सपर्ट के मुताबिक, यह एक लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड है. जिसका मतलब इसे खाने से शरीर में ब्लड शुगर नहीं बढ़ता है और सामान्य बना रहता है. इसलिए मधुमेह रोगियों को चना जरूर खाना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top