Rafael Nadal Retires: टेनिस के महान खिलाड़ी राफेल नडाल ने इस खेल को अलविदा कह दिया. मंगलवार को उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच खेला. अपने घर ‘मैलागा’ में खचाखच फैंस से भरे स्टेडियम के सामने वह स्पेन के लिए आखिरी बार खेलते नजर आए. हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टार जीत के साथ करियर खत्म करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. डेविड कप के क्वार्टर फाइनल सिंगल्स में उन्हें नीदरलैंड के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा. स्पेन की टीम 2-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
आखिरी मैच हार गए नडाल
22 ग्रैंड स्लेम जीतने वाले नडाल ने को हार के साथ अपने करियर को अलविदा कहना पड़ा. डेविड कप के क्वार्टर फाइनल्स में सिंगल्स मैच में 38 साल के नडाल को नीदरलैंड के बोटिक वान ने लगातार दो सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया. नडाल के फेयरवेल स्पीच के दौरान फैंस से भरा स्टेडियम राफा, राफा की आवाजों से गूंज उठा. आखिरी बार अपने फैंस के सामने टेनिस कोर्ट पर बोलते हुए नडाल की आंखें में भी पानी आ गया. जाहिर है इतने महान खिलाड़ी का सालों तक टेनिस के बाद अलविदा कहना भावुक क्षण तो है ही.
— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) November 19, 2024
‘एक छोटे गांव का अच्छा इंसान’
बताते चलें कि नडाल ने पहले ही अपने संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि डेविस कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. अपना आखिरी मैच खेलने के बाद नडाल ने कहा, ‘खिताब, नंबर्स – वो हैं और लोग जानते भी हैं. मैं जिस चीज के लिए अधिक याद किया जाना चाहता हूं. वह है Mallorca के एक छोटे से गांव का एक अच्छा इंसान.’ उनके इतना कहते ही स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
हार के बावजूद नडाल ने कहा, ‘कुछ मायनों में यह है कि यह मेरा आखिरी मैच था – मैं डेविस कप में अपना पहला मैच हारा और मैं अपना आखिरी मैच भी हार गया. इसलिए, हम सर्कल को बंद कर देते हैं.’ बता दें कि हाल के वर्षों में नडाल का करियर चोटों से अधिक प्रभावित रहा. नडाल ने कहा, ‘बहुत से लोग कड़ी मेहनत करते हैं. बहुत से लोग हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं. मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं. मैं बस एक अच्छे इंसान के रूप में और एक ऐसे बच्चे के रूप में याद किया जाना चाहता हूं जिसने अपने सपनों का पीछा किया और जितना मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था उससे कहीं ज्यादा हासिल किया.’
नडाल के महान रिकॉर्ड्स
नडाल रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम पुरुष सिंगल्स खिताब जीते, जिसमें 14 फ्रेंच ओपन खिताब शामिल हैं. यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा किसी भी ग्रैंड स्लैम इवेंट में जीते गए खिताबों से कहीं ज्यादा है. उनके नाम चार यूएस ओपन और दो ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब भी शामिल हैं. नडाल ने 24 साल की उम्र में करियर ग्रैंड स्लैम हासिल किया, ऐसा करने वाले ओपन एरा में सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी बने और बाद में सिंगल्स में डबल करियर ग्रैंड स्लैम पूरा किया. रोलैंड गैरोस में उनका दबदबा बेजोड़ है. फाइनल में 14-0 का परफेक्ट रिकॉर्ड और 112-4 का चौंका देने वाला ओवरऑल रिकॉर्ड, जिससे उन्होंने क्ले के बादशाह के रूप में पहचान बनाई.
India’s nuclear sector set for major overhaul with 2025 reform bill
The Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill, 2025 (SHANTI) seeks to “promote and…

