नई दिल्ली: टीम इंडिया को इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और उसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. भारत के नजरिए से ये सीरीज बेहद जरूरी हैं क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम आजतक साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही इसके ऊपर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है.
साउथ अफ्रीका ने उठाया अहम कदम
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को बताया कि टी20 मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) को कोविड-19 महामारी के कारण दूसरी बार रद्द कर दिया गया है. एमएसएल का आयोजन फरवरी में होना था लेकिन बोर्ड ने कहा कि कोविड के ओमिक्रोन स्वरूप के प्रसार के बाद कई देशों के दक्षिण अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध के कारण उसे इस टूर्नामेंट को रद्द करने को बाध्य होना पड़ा. इससे पहले 2020 सत्र को भी महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था.
बड़ी लीग हुई रद्द
सीएसए के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, ‘एमएसएल के 2021 सत्र को रद्द करने के फैसले का मतलब है कि सीएसएल और इसके रणनीतिक साझेदारों को कोविड-19 के बाद टूर्नामेंट में बदलाव और समीक्षा करके बाजार और अपनी व्यावसायिक स्थिति को दोबारा हासिल करने का मौका मिलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिए एमएसएल की जगह घरेलू सीएसए टी20 चैलेंज का आयोजन होगा जिसमें आठ डिविजन की टीम हिस्सा लेंगी और यह टूर्नामेंट फरवरी 2022 में होगा.’
कोरोना का कहर
दक्षिण अफ्रीका में पिछले हफ्ते चौथी लहर के कारण कोविड-19 के रिकॉर्ड दैनिक मामले सामने आए. माना जा रहा है कि चौथी लहर का कारण ओमिक्रोन स्वरूप है. रविवार को सीएसए ने कोविड-19 के डर के कारण एहतियाती तौर पर चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरीज के बाकी दौर के मुकाबले स्थगित कर दिए थे. यह देश की शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक हफ्ते पहले एमएसएल को रद्द करने की घोषणा की गई है.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…