नई दिल्ली: भारतीय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका में पहुंच गई है. टीम इंडिया में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, इस टीम में तीन ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अगर इन प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीका दौरे पर दम नहीं दिखाया तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
1. अजिंक्य रहाणे
भारत के स्टार बल्लेबाजों में शुमार अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला काफी दिनों से खामोश है. अभी हाल में ही टेस्ट टीम की उपकप्तानी उनसे छीन कर धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को दे दी गई थी. रहाणे बतौर बल्लेबाज भी पिछले दो साल से कामयाब नहीं रहे हैं और वह कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद उनकी फॉर्म लगातार गिरती गई और इस साल 12 टेस्ट में उनका औसत 20 से भी कम रहा है. बल्ले से वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चलता है तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
2. चेतेश्वर पुजारा
कभी चेतेश्वर पुजारा की तुलना दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से तुलना की थी, लेकिन अब चेतेश्वर पुजारा बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वो फ्लॉप साबित हुए थे. पहली पारी में उन्होंने 26 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 22 रन ही बनाए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) साल 2019 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें कई मौके दे चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा उनकी जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं. ऐसे में पुजारा को करियर बचाने के लिए रन बनाने ही होंगे.
3. ईशांत शर्मा
कभी भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा रहे ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) अब बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी गेंदों में वो धार नहीं रही जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ईशांत की उम्र का असर उनकी फॉर्म पर भी नजर आ रहा है. वह मैदान पर काफी थके हुए नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ये गेंदबाज कोई भी विकेट नहीं ले पाया. इसलिए उनको पहले टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया था. अगर ईशांत ने साउथ अफ्रीका दौरे पर दम नहीं दिखाया तो उनका भारत की टेस्ट टीम से बाहर होना तय है.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…