India Probable Playing-11 for 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया ने तीन मैचों के बाद दो जीत के साथ सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. एक तरफ भारत सीरीज जीतने के इरादे से आखिरी मैच खेलेगा. वहीं, मेजबान टीम सीरीज बराबर करने के लिए मैदान में उतरेगी. बड़ा सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम सीरीज डिसाइडर मैच में किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी.
भारत की नजरें सीरीज जीतने पर
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह सीरीज खेल रही भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी. हालांकि, दूसरे मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज बराबरी पर ला दी. सेंचुरियन में हुआ तीसरा मुकाबला भारत ने जीता और खुद पर से सीरीज हारना का बड़ा खतरा टाला. अब चौथे मुकाबले पर सबकी नजर हैं, जो 15 नवंबर को होगा.
क्या संजू सैमसन का कटेगा पत्ता?
इस मैच में भारतीय प्लेइंग-11 में संजू सैमसन पर सभी की निगाहें हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव उन्हें बाहर करने का बड़ा फैसला लेंगे? बता दें कि सैमसन ने सीरीज की शुरुआत तूफानी शतक के साथ की थी, लेकिन अगले दो मैचों में वह खाता खोलने में ही कामयाब नहीं हो सके. साउथ अफ्रीकी पेसर मार्को यानसेन ने इन दोनों मौकों पर उन्हें मैच के पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया. दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और तूफानी अर्धशतक ठोका. ऐसे में उनकी जगह भी पक्की ही है.
प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?
आखिरी मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है. सूर्यकुमार यादव पिछले मैच वाली प्लेइंग-11 के साथ ही आखिरी मुकाबले में खेलते नजर आ सकते हैं. पिछले मैच में डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह ने छक्के के साथ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. उनके भी आखिरी मैच में खेलने की संभावना है.
ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

