नई दिल्ली: पूरी दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त आईपीएल 2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के ऊपर हैं. अगले सीजन के शुरू होने से पहले कभी भी खिलाड़ियों की निलामी का बाजार सज सकता है. इससे पहले सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर लिया है. हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको मेगा ऑक्शन की तारीख पर सबसे बड़ा अपडेट देने जा रहे हैं.
इस तारीख से हो सकता है मेगा ऑक्शन
दरअसल आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तारीखों पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि मेगा ऑक्शन जनवरी 2022 में आयोजित किया जा सकता है. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया कि मेगा ऑक्शन जनवरी के तीसरे हफ्ते तक नहीं हो सकता है. इससे पहले बीसीसीआई ने पहले सभी फ्रेंचाइजी को एक अनौपचारिक मैसेज भेजा था जिसमें कहा गया था कि नीलामी संभवत: जनवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी. लेकिन अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से संबंधित मुद्दों के कारण ऑक्शन तीसरे-चौथे सप्ताह तक खिंच सकता है.
बीसीसीआई ने कही ये बात
इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘जनवरी के तीसरे सप्ताह से पहले मेगा ऑक्शन संभव नहीं है. कारण ये है कि अभी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. जब तक उनका फैसला नहीं होता तब तक ऑक्शन की तारीखों को आखिरी रूप नहीं दिया जा सकता. इसके अलावा लखनऊ और अहमदाबाद को तीन खिलाड़ी चुनने की उचित विंडो भी देनी होगी.’
2 नई टीमें भी हुईं शामिल
आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई ने इस बड़े टूर्नामेंट में दो और नई टीमों को शामिल किया है. इन टीमों का नाम अहमदाबाद और लखनऊ है. ये दोनों टीमें ऑक्शन से पहले 3-3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने वाली हैं. बता दें कि ये खबरे सामने आई हैं कि श्रेयस अय्यर को अहमदाबाद और केएल राहुल को लखनऊ के कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है.
MHA hands over Delhi blast case probe to NIA, evidence on JeM involvement emerge
Earlier in the day the Delhi Police registered an FIR under head “a bomb blast” and invoked sections…

