Sports

mohammed shami return on cricket ground took 4 wickets in madhya pradesh vs bengal ranji trophy trophy match | Madhya Pradesh vs Bengal: अब बुमराह को मिलेगा भारत के सबसे खूंखार गेंदबाज का साथ, मैदान पर लौटते ही बरपाया कहर



Madhya Pradesh vs Bengal, Ranji Trophy 2024: जसप्रीत बुमराह की तरह ही खूंखार गेंदबाजी करने वाले पेसर मोहम्मद शमी क्रिकेट के मैदान पर लौट चुके हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले से लगभग सालभर बाद वापसी की. इस दौरान शमी शानदार लय में नजर आए. उन्होंने पहली पारी में कमाल दिखाते हुए चार बल्लेबाजों को आउट किया. इस प्रदर्शन से उन्होंने साफ कर दिया कि वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं.
वापसी करते ही बरपाया कहर
मोहम्मद शमी ने करीब एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी की है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में यादगार वापसी करते हुए होलकर स्टेडियम में चार विकेट चटकाए, जिससे बंगाल ने मध्य प्रदेश पर पहली पारी में बढ़त हासिल की. गुरुवार को 2018 के बाद से अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे 34 साल के तेज गेंदबाज ने अपनी क्लास, अनुभव और भरपूर आत्मविश्वास का नजारा दिखाया. उन्होंने 19 ओवर में (4-54) के शानदार स्पैल के साथ बंगाल के लिए अपनी छाप छोड़ी.
पहले दिन रहे विकेटलेस
पहले दिन एक भी विकेट नहीं चटकाने के बाद शमी ने दूसरे दिन जोरदार वापसी की. उन्होंने शुरुआत में ही मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा को महज 8 रन पर आउट कर दिया. शमी की पार्टनरशिप तोड़ने और लोअर ऑर्डर को ध्वस्त करने की क्षमता पूरी तरह से देखने को मिली. एक खतरनाक स्पैल में उन्होंने सारांश जैन को बोल्ड किया और इसके बाद कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खेजरोलिया को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिससे मेजबान टीम लड़खड़ा गई.
बंगाल को मिली अहम बढ़त
इस अनुभवी तेज गेंदबाज के प्रदर्शन ने बंगाल को पहली पारी के बाद 61 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में मदद की. शमी ने लगातार मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों को परेशान किया. शमी इस रणजी ट्रॉफी मैच में पांच साल के अंतराल के बाद खेल रहे हैं. बंगाल के लिए उनका आखिरी मैच नवंबर 2018 में केरल के खिलाफ एकमात्र मुकाबला था, जो भारत की ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक 2-1 टेस्ट सीरीज जीत से ठीक पहले था. उस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान शमी ने 16 विकेट चटकाकर अहम योगदान दिया था.
आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में आए थे नजर
मोहम्मद शमी आखिरी बार भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे. उसके बाद से वह पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते टीम से बाहर हैं. उनके इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 448 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने 188 मैच खेलते हुए यह शिकार किए हैं. 64 टेस्ट मैचों में शमी ने 229 विकेट, 101 वनडे मुकाबलों में 195 विकेट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं.



Source link

You Missed

VMC Starts Intensive Anti-Mosquito Drive Following Rains
Top StoriesSep 3, 2025

व्हीएमसी ने बारिश के बाद मच्छरों के प्रति गंभीर अभियान शुरू किया

विजयवाड़ा: विजयवाड़ा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (वीएमसी) के आयुक्त एचएम ध्यानचंद्रा ने मानसून बारिश के मद्देनजर शहर भर में बड़े…

Maharashtra cabinet approves longer work hours for private sector employees
Top StoriesSep 3, 2025

महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए अधिक समय तक काम करने की अनुमति दी

महाराष्ट्र सरकार ने निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए दैनिक कार्य घंटों को 9 से 10 घंटे तक…

Scroll to Top